6,6,6,6,6,6,6... इस स्टार बल्लेबाज में आई युवराज की आत्मा, सिर्फ चौकों-छक्कों से पूरी की फिफ्टी, मात्र 9 गेंदों में किया ये कारनामा
Published - 19 Aug 2025, 12:32 PM | Updated - 19 Aug 2025, 12:37 PM

Yuvraj Singh: क्रिकेट में सबसे खतरानक ऑल रांउडर्स की बात जब जब की जाएगी तो उस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह का जिक्र जरूर किया जाएगा. युवराज को सिक्सर किंग्स के नाम से जाना जाता है. उन्होंने साल 2027 में 7 गेंदों में 7 छक्के लगाने का करिश्मा किया.
युवराज के नाम सबसे तेज फिफ्टी लगाने का भी रिकॉर्ड है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने मात्र 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. लेकिन उनका यह रिकॉर्ड छोटी सी टीम के एक बल्लेबाज ने धाराशायी कर दिया है. सिर्फ 9 गेंदों में आतिशी पारी खेल अपना अर्धशतक पूरा किया और टी20 प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक बनाकर इतिहास रच दिया. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
इस खिलाड़ी ने Yuvraj Singh का तोड़ा रिकॉर्ड
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने साल 2007 में खेले गए टी20 विश्व कप में कमाल की बल्लेबाजी की थी. इस दूर्नामेंट में उन्होंने भारत को चैंपियन बनाने के साथ कई बड़े क्रीर्तिमान स्थापित किए थे. जिन्हें आज भी याद किया जाता है. युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. इसी पारी के साथ ही युवराज टी20 प्रारूप में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने.
युवी ने कुल 16 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे. लेकिन उनके इस रिकॉर्ड नेपाल टीम के युवा बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने तोड़ दिया. वह टी20 प्रारूप में दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जिनके बल्ले से सबसे फिफ्टी देखने को मिली.
Dipendra Singh Airee ने टी20 में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) का क्रिकेट के इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो चुका है. उन्होंने टी20 प्रारूप में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सबसे फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को भी पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल, दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ सिर्फ 9 गेंदों में ही अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया था. उन्होंने 520 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के भी देखने को मिले. इस मुकाबले में ऐरी 10 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे.
Dipendra Singh Airee of Nepal 🇳🇵scored the fastest ever fifty in T20I history in just 9 Balls 😨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 18, 2025
6,6,6,6,6,2,6,6,6 = 50* (9)
- Dipendra broke the record of Legend Yuvraj Singh who scored 12 ball 50 in 2007 T20 WC 👏🏻 pic.twitter.com/7RJRD1nvFu
नेपाल ने 273 रनों से जीता मैच
एशिन गेम्स मे मंगोलिया के खिलाफ खेले गए मैच में नेपाल 273 रनों जीत दर्ज की. इस जीत हीरों दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) रहे. जिन्होंने 9 गेदों में तूफानी बल्लेबाजी कर नेपाल का स्कोर 3 विकेट के नुकसाल पर 300 के पार पहुंचा दिया. जबकि मंगोलिया की टीम सिर्फ 41 रनों पर ही ढेर हो गई.

T20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 7 बल्लेबाज
क्रम | बल्लेबाज | गेंदों में 50 | मुकाबला (टीम/स्थान/तारीख) |
---|---|---|---|
1 | दिपेंद्र सिंह ऐरी | 9 | मंगोलिया, एशियाई खेल, 27 Sep 2023 |
2 | अशुतोष शर्मा | 11 | घरेलू (रेलवे बनाम अरुणाचल प्रदेश), 17 Oct 2023 |
3 | युवराज सिंह | 12 | इंग्लैंड vs भारत, Durban, 19 Sep 2007 |
4 | मिरज़ा अहसान | 13 | ऑस्ट्रिया vs लक्समबर्ग, 31 Aug 2019 |
5 | कोलिन मुनरो | 14 | न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, ऑकलैंड, 10 जनवरी 2016 |
6 | रमेश सतेशान | 14 | रोमानिया बनाम सर्बिया, सोफिया, 26 जून 2021 |
7 | साहिल चौहान | 14 | एस्टोनिया बनाम साइप्रस, एपिस्कोपी, 17 जून 2024 |
यह भी पढ़े : एक भारतीय क्रिकेटर तो एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने छोड़ी दुनिया, दोनों अपने समय के रहे महान खिलाड़ी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर