6,6,6,6,6,6,6... सौम्या सरकार का ऐतिहासिक प्रदर्शन, वनडे में जड़ा 208 रन, बनें बांग्लादेश के पहले दोहरे शतकवीर

Published - 07 Dec 2024, 11:46 AM

6,6,6,6,6,6,6... Soumya Sarkar's historic performance scored 208 runs in ODI became Bangladesh's fir...
6,6,6,6,6,6,6... Soumya Sarkar का ऐतिहासिक प्रदर्शन, वनडे में जड़ा 208 रन, बनें बांग्लादेश के पहले दोहरे शतकवीर 

सौम्या सरकार (Soumya Sarkar) बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने बहुत कम समय में तीनों प्रारूप में अपनी जगह स्थायी कर ली है. उसके पीछे उनकी शानदार बल्लेबाजी रही है. उन्होंने इस दौरान कई यादगार पारियां खेली है. वहीं हम इस लेख में सौम्या सरकार की एक खास पारी के बारे में आपको बता रहे हैं. जब उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 208 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. उनकी यह पारी क्रिकेट के इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गई.

Soumya Sarkar ने वनडे में खेली 208 रनों की विशाल पारी

Soumya Sarka ने वनडे खेली 208 रनों की विशाल पारी

सौम्या सरकार (Soumya Sarkar) इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अभी 4 शतक जड़ चुके हैं. लेकिन, उन्होंने साल 2019 में ढाका प्रीमियर लीग में कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया था. वह गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े थे.

सौम्या सरकार ने गेंदबाजों पर बिल्कुल भी रहम नहीं खाया और जमकर धुनाई की. बता दें कि सौम्या सरकार ने शेख जमाल धनमंडी क्लब के खिलाफ नाबाद 153 गेंदों में 208 रनों की एतिहासिक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 16 चौके भी देखने को मिले.

Soumya Sarkar

Sheikh Jamal vs Abahani Ltdl: अबाहानी लिमिटेड ने 9 विकेट से जीता मैच

ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शेख जमाल धनमंडी क्लब और अबाहानी लिमिटेड का आमना-सामना हुआ था. इस मुकाबले में शेख जमाल धनमंडी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए थे.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अबाहानी लिमिटेड ने इस मैच को 9 विकेट और 17 गेंद शेष रहते हुए इस मैच को अपने नाम कर लिया. इस मैच की जीत के हीरो सौम्या सरकार (Soumya Sarkar) रहे थे. उन्होंने नाबाद मैच जिताऊ 208 रनों की पारी खेली थी. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द प्लेयर भी चुना गया.

कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

सौम्या सरकार (Soumya Sarkar) के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए 16 टेस्ट, 69 वनडे और 85 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सौम्या सरकार ने टेस्ट क्रिकेट में 831 रन, वनडे क्रिकेट में 2012 और टी20 क्रिकेट में 1408 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक और 21 अर्धशत देखने को मिले

यह भी पढ़े: IPL 2025 ऑक्शन में इस खिलाड़ी को छोड़कर पछता रही है मुंबई इंडियंस, छठी बार ट्रॉफी जीतने का टूटा सपना

Tagged:

Soumya Sarkar bangladesh cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.