6,6,6,6,6,6,6..... स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, सबसे तेज शतक का बनाया रिकॉर्ड, मात्र इतनी गेंदों पर ठोकी फिफ्टी

Published - 20 Sep 2025, 09:37 PM

Smriti Mandhana Created History Made Record Of Fastest Century Scored Fifty On Just This Many Balls

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में तीन मैचों की बेहद रोमांचक सीरीज खेली गई। इस सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 43 रनों से जीत हासिल करके सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी खेली है। उन्होंने इतिहास का सबसे बड़ा शतक लगाया है। स्मृति मंधाना ने अपनी इस पारी में चौकों और छक्कों की बारिश कर दी थी। जानिए स्मृति मंधाना ने किस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा? जानिए...

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच से पहले BCCI ने बदली भारत की जर्सी, अब पिंक कलर की जर्सी में नज़र आएंगे टीम इंडिया के प्लेयर्स

Smriti Mandhana ने जड़ा शानदार शतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में शानदार शतक लगाया। उन्होंने विरोधी टीम की गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। स्मृति मंधाना ने 50 गेंदो में शतक लगा दिया और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। मैच में स्मृति मंधाना ने 198 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने 63 गेंदों में 125 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के लगाए हैं।

Smriti Mandhana ने शतक लगाकर बना दिया इतिहास

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में शतक लगाकर बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वो भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में महिला और पुरुष, दोनों वर्ग में सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं हैंस्मृति मंधाना से पहले विराट कोहली ने 12 साल पहले साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ ऐसा कारनामा किया था, लेकिन अब स्मृति मंधाना ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।

कोहली ने 52, तो Smriti Mandhana ने 50 गेंद में लगाई सेंचुरी

भारतीय टीम की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे हैं। उन्होंने 52 गेंदों में सेंचुरी लगाई है, लेकिन स्मृति मंधाना ने महज 50 गेंदों में शतक लगा दिया है। विराट कोहली और स्मृति मंधाना के बाद वीरेंद्र सहवाग का नाम तीसरे स्थान पर है। सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया है।

टैमी ब्यूमोंट से आगे निकली उप-कप्तान Smriti Mandhana

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने के बाद स्मृति मंधाना वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में सूजी बेट्स के साथ दूसरे नंबर हैं, उन्होंने टैमी ब्यूमोंट को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, वनडे में सबसे तेज शतक के बारे में बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग ने सबसे तेज सेंचुरी लगाई है। उन्होंने 45 गेंदों में शतक लगाया है।

वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक

50 गेंद – स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया
52 गेंद – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
60 गेंद – वीरेंद्र सहवाग बनाम न्यूजीलैंड

महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक

15 – मेग लैनिंग
13 – सुजी बेट्स
13 – स्मृति मंधाना
12 – टैमी ब्यूमोंट

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक

17 – मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
16 – स्मृति मंधाना (भारत)
14 – सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
14 – टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)

टीम इंडिया को 43 रनों से मिली हार

भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया टीम ने 43 रनों से हराया है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 47.5 ओवर में 412 रन बना डाले। जवाब में टीम इंडिया 369 रनों पर ऑल-आउट हो गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज मेहमान टीम ने 2-1 से अपने नाम कर ली है।

ये भी पढ़ें- दलीप ट्रॉफी से 2, तो IND A से खेलने वाले 4 प्लेयर्स को मौका, केएल कप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया 'OUT'

Tagged:

Virat Kohli team india bcci ind vs aus smriti mandhana IND W vs AUS W
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की है।

स्मृति मंधाना ने सबसे तेज सेंचुरी 50 गेंदों में बनाई है।