6,6,6,6,6,6,6..... वनडे मुकाबले में अफ्रीका A के खिलाफ गरजा शिखर धवन का बल्ला, 150 गेंद में खेली 248 रन की पारी, जड़े 30 चौके 7 छक्के
Published - 30 Oct 2025, 04:20 PM | Updated - 30 Oct 2025, 04:24 PM
 
                          भारतीय क्रिकेट में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम एक ऐसी पहचान बन चुका है, जो जोश, आत्मविश्वास और आक्रामकता का प्रतीक है। “गब्बर” के नाम से मशहूर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट को कई अविस्मरणीय पल दिए हैं।
उनकी बल्लेबाजी में एक खास नज़ाकत और जबरदस्त ताकत दिखाई देती थी, जिसमें चौके-छक्कों की बरसात होती थी और हर गेंदबाज पर दबाव बन जाता था।
साल 2013 में भारत ए की टीम ट्राई सीरीज़ खेलने साउथ अफ्रीका गई थी, जहां टीम की कमान चेतेश्वर पुजारा के हाथों में थी। यह दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका था, और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इसे अपने अंदाज़ में पूरी तरह भुनाया।
उन्हें पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई, और जैसे ही वह क्रीज़ पर उतरे, साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बनना शुरू हो गया। धवन ने शुरुआत में धैर्य और समझदारी से बल्लेबाजी की, लेकिन कुछ ओवरों बाद उन्होंने अपना आक्रामक रूप दिखाना शुरू किया। चौकों और छक्कों की बारिश से मैदान गूंज उठा और दर्शकों में रोमांच भर गया।
अफ्रीकी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, मगर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी सटीक टाइमिंग और बेहतरीन तकनीक के दम पर हर गेंदबाज की रणनीति नाकाम कर दी।
248 रनों की ऐतिहासिक पारी , Shikhar Dhawan के बल्ले से बरसे चौके-छक्के
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस मैच में महज़ 150 गेंदों में 248 रनों की धुआंधार पारी खेली। यह पारी न सिर्फ भारत ए टीम के लिए ऐतिहासिक थी, बल्कि धवन के करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन भी रहा।
उन्होंने 30 चौके और 7 छक्के जड़े, और उनका स्ट्राइक रेट 165.33 का रहा। हर शॉट में उनकी काबिलियत और आत्मविश्वास झलक रहा था।
धवन की बल्लेबाजी में संतुलन भी देखने को मिला , उन्होंने न सिर्फ लंबे शॉट खेले, बल्कि सिंगल्स और डबल्स लेकर स्ट्राइक रोटेट भी की।
इस पारी की सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने अपने शॉट्स को पूरी निपुणता के साथ अंजाम दिया। मैदान के चारों ओर गेंदें बरस रही थीं और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।
उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ए टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने भी नाबाद 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि मुरली विजय ने 40 रन जोड़े। यह स्कोर उस समय भारत ए टीम का विदेशी सरज़मीं पर सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ।
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/13/frzNNQdEx7c9rZ5rlq3h.png)
39 रनों से भारत ए ने जीता मैच
भारत ए टीम ने साउथ अफ्रीका ए को 39 रनों से मात देकर यादगार जीत हासिल की। जब भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला चलता है, टीम इंडिया की जीत लगभग तय मानी जाती है, और इस मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। धवन की धमाकेदार दोहरे शतक वाली पारी ने मैच की दिशा ही बदल दी।
भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस बड़े स्कोर में धवन के 248 रनों की तूफानी पारी के अलावा कप्तान चेतेश्वर पुजारा की नाबाद 109 रन की शांत और जिम्मेदार पारी का भी अहम योगदान रहा। मुरली विजय ने भी 40 रन जोड़कर पारी को मजबूत शुरुआत दी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ए की टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी और मुकाबला कड़ा बनाया। उनके ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 127 रनों की शानदार साझेदारी की, जिससे टीम को एक मज़बूत शुरुआत मिली। हालांकि, इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था।
भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में वापसी करते हुए मेजबान टीम की लय तोड़ दी। पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 48.4 ओवर में 394 रन बनाकर ढेर हो गई, और इस तरह भारत ए ने मुकाबला 39 रनों से जीत लिया।
ये भी पढ़े : अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, पिता बन चुके 4 खिलाड़ियों को भी मौका
 
                       
    
    
    
    
    
    
    
    
   