6,6,6,6,6,6,6...., मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने दिखाया खौफनाक रूप, भारत के दुश्मन देश का किया काम तमाम, जड़ा दोहरा शतक

Published - 06 Jan 2025, 11:48 AM

Mumbai Indians,  Ryan Rickelton ,   sa vs pak

Mumbai Indians: भारतीय क्रिकेट में पाकिस्तान को टीम इंडिया का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की जंग अभी से नहीं बल्कि काफी समय से है, जब भी दोनों टीमों के बीच जंग होती है तो क्रिकेट का मजा दोगुना हो जाता है। वहीं जब भी कोई दूसरे क्रिकेट टीम का खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम के खिलाफ रन बनाता है तो भारतीय फैंस का ध्यान उसकी ओर खींच जाता है। हाल ही में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी ने ऐसा ही किया है। मुंबई के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए दोहरा शतक जड़ा है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Mumbai Indians के खिलाड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई

 Mumbai Indians , Ryan Rickelton , sa vs pak

दरअसल, यहा जिस मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि रयान रिकेल्टन हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करते हुए दोहरा शतक जड़कर पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और 259 रन बनाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई कर दी।

रयान रिकेल्टन ने खेली 259 रनों की तूफानी पारी

मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में 343 गेंदों का सामना करते हुए 259 रनों की लंबी पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के निकले। आंकड़े बताते हैं कि यह प्रदर्शन कितना लुभावना है। ऐसे में खिलाड़ी की फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है, इस शानदार फॉर्म का फायदा मुंबई को आईपीएल 2025 में मिल सकता है।

मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ में खरीदा

गौरतलब है कि रयान रिकेल्टन पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। मुंबई ने उन्हें एक करोड़ की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया है। यह खिलाड़ी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)की सिस्टर फ्रेंचाइजी एमआई केपटाउन के लिए खेल चुका है। उन्होंने SA20 टूर्नामेंट में 10 मैचों में 5 अर्धशतकों की मदद से 530 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173 से भी ज्यादा का रहा।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,4,4,4... एंजेलो मैथ्यूज का तूफानी प्रदर्शन, 270 रनों की ऐतिहासिक पारी से श्रीलंका के लिए रचा नया इतिहास

Tagged:

Pakistan Cricket Team south africa cricket team Mumbai Indians Ryan Rickelton