6,6,6,6,6,6,6…. ODI क्रिकेट में ईशान किशन ने रचा इतिहास, कर डाला सचिन-सहवाग-रोहित वाला कारनामा, 131 गेंदों पर ठोका 210 रन का दोहरा शतक

ईशान किशन (Ishan Kishan) एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। अगर वह अपनी फॉर्म में हों तो किसी भी गेंदबाज की हवा निकाल सकते हैं, इसका अंदाजा उनकी 210 रन की इस तूफानी पारी से लग सकते हैं, जो उन्होंने सिर्फ 131 गेंद पर बनाया है...

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Ishan Kishan , india vs bangladesh , team india

Ishan Kishan: ईशान किशन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। अगर वह अपनी फॉर्म में हों तो किसी भी गेंदबाज की हवा निकाल सकते हैं, इसका अंदाजा उनकी 210 रन की धुंआधार पारी को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने सबसे पहले 85 गेंदों में 100 रन पूरे किए। इसके बाद उन्होंने 124 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। कैसी रही उनकी ये इनिंग और क्या कुछ रहा इस मुकाबले का हाल आइये डालते हैं इस पर एक नजर...

Ishan Kishan ने जड़ा दोहरा शतक

 ishan kishan, Team India , Rahul Dravid

26 वर्षीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को पहली बार बांग्लादेश दौरे पर खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए 210 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 160 की स्ट्राइक रेट से 124 गेंदों पर अपनी पारी की स्क्रिप्ट लिखी थी। इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 10 छक्के निकले थे।

बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की पारी खेल ईशान ने बटोरी थीं सुर्खियां

आंकड़े बताते हैं कि ईशान किशन (Ishan Kishan) कितने कारगर साबित होंगे। दोहरे शतक के बाद उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। वह सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही किशन अब वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। किशन के अलावा विराट कोहली ने भी मैच में शतक लगाया। लेकिन झारखंड के विकेटकीपर द्वारा खेली गई पारी ने सबका ध्यान खींचा, जिसके अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ भारत का स्कोर 409 रहा।

किशन ने वनडे में 42 की औसत से खेली पारी 

ईशान किशन (Ishan Kishan) और विराट कोहली के शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने मैच 227 रनों से जीत लिया। किशन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 27 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.4 की औसत और 102.2 की स्ट्राइक रेट से 933 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए: खिलाड़ी रणजी खेलने लायक नहीं, उसे एडिलेड टेस्ट में मौका देने जा रहे कोच गंभीर, केएल राहुल को करेगा रिप्लेस

team india IND vs BAN ISHAN KISHAN