6,6,6,6,6,6,4,4,4.... इंग्लैंड ने ये क्या कर डाला, ODI में ठोके 498 रन, उड़ाए 26 छक्के, 36 चौके, 3 बल्लेबाजों की सेंचुरी
Published - 11 Sep 2025, 05:23 PM | Updated - 11 Sep 2025, 05:37 PM

Table of Contents
England: एम्सटेलविन में खेला गया इंग्लैंड (England) और नीदरलैंड्स के बीच वनडे मुकाबला क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस हाई स्कोरिंग मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि पूरी दुनिया हैरान रह गई।
इंग्लैंड (England) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 50 ओवर में रिकॉर्डतोड़ 498 रन का स्कोर खड़ा दिया और वनडे क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था, लेकिन अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ अंग्रेजी टीम ने एक नया इतिहास दर्ज कराया। इस लक्ष्य को बनाने में 3 इंग्लैंड क बल्लेबाजों ने सेंचुरी जड़ी और चौकों छक्कों की झड़ी लगा डाली।
England ने की विस्फोटक शुरुआत
यह मैच है साल 2022 का, जब एम्सटेलविन में इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच वनडे मुकाबला खेला गया। टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। टीम को महज 1 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। लेकिन इसके बाद जैसे ही फिल साल्ट और डेविड ने क्रीज संभाली, मैच पूरी तरह बदल गया।
दोनों बल्लेबाजों ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए और चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। फिल सॉल्ट ने जहां अपनी धैर्यपूर्ण शुरुआत को बड़े स्कोर में बदला, वहीं डेविड मलान ने भी पूरी जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम की नींव मजबूत की। इंग्लैंड की पारी का असली रोमांच जोस बटलर के क्रीज पर आते ही शुरू हुआ। उनके आते ही रन गति अचानक तेज हो गई और रिकॉर्ड टूटने की संभावना बनने लगी।
तीन बल्लेबाजों ने ठोके शतक
इस ऐतिहासिक मुकाबले में इंग्लैंड (England) के तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 93 गेंदों पर शानदार 122 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके साथ तीसरे नंबर पर उतरे डेविड मलान ने भी शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 109 गेंदों पर 125 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। साल्ट और मलान ने मिलकर 170 गेंदों पर 222 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
इसके बाद पारी को अगले स्तर पर ले जाने का जिम्मा उठाया जोस बटलर ने। उन्होंनेे आईपीएल 2022 की फॉर्म को जारी रखते हुए मात्र 70 गेंदों पर 162 रन ठोक डाले। उनकी स्ट्राइक रेट 231.42 रही और उन्होंने 7 चौके व 14 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनकी यह पारी इंग्लैंड की बल्लेबाजी का असली आकर्षण रही।
लिविंगस्टोन ने लगाया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
बटलर के बाद इंग्लैंड (England) के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 66 रन ठोक दिए। उनकी पारी में चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली। इसी दौरान उन्होंने मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक जड़कर वनडे इतिहास का दूसरा सबसे तेज पचासा भी अपने नाम कर लिया।
लिविंगस्टोन की यह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही वह पल था जिसने इंग्लैंड की पारी को 500 के करीब पहुंचा दिया। हालांकि टीम 500 का आंकड़ा नहीं छू सकी, लेकिन 498 रन बनाकर उन्होंने दुनिया के सामने अपनी ताकत का लोहा जरूर मनवा दिया।
पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
इससे पहले वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था। टीम ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाए थे। लेकिन आज एम्सटेलविन के मैदान पर इंग्लिश बल्लेबाजों ने उस रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 498 रनों का नया कीर्तिमान स्थापित किया।
क्रिकेट इतिहास के लिए England का सुनहरा दिन
इंग्लैंड (England) की यह पारी न केवल आंकड़ों के लिहाज से, बल्कि रोमांच और एंटरटेनमेंट के लिहाज से भी अविस्मरणीय रही। दर्शकों ने बल्ले से बरसते चौके-छक्के देखे और रिकॉर्ड टूटने का गवाह बने। यह मैच आने वाले समय में वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
मैच समरी
मैच: इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स (एम्सटेलविन)
इंग्लैंड की पारी: 50 ओवर में 498/4
जॉस बटलर – 162 (70 गेंद, 7 चौके, 14 छक्के)
डाविड मलान – 125 (109 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के)
फिल शाल्ट – 122 (93 गेंद, 14 चौके, 3 छक्के)
लियाम लिविंगस्टोन – 66 (22 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के)
नीदरलैंड्स की पारी: 50 ओवर में 266/10
मैक्स ओ’डाउड – 55 रन
स्कॉट एडवर्ड्स – 72 रन
अन्य बल्लेबाज कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए
नतीजा: इंग्लैंड ने यह मुकाबला 232 रनों से जीता