Manish Pandey: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2021 में खेला था। भले ही वह पिछले 3 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हो लेकिन घरेलू क्रिकेट और टी20 लीग्स में वह अभी भी खेलते हुए नजर आ ही जाते हैं। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में मनीष पांडे को एक दिग्गज बल्लेबाज माना जाता है।
रणजी ट्रॉफी में मनीष पांडे कर्नाटक की टीम की तरफ से खेलते हैं। कर्नाटक के लिए उन्होंने कई बार मैच जिताऊ पारियों खेली हैं। आज हम आपको मनीष पांडे की ऐसी ही एक पारी के बारे में बताएंगे, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए दोहरा शतक लगाया था।
यह भी पढ़ेंः प्रैक्टिस मैच से हो गया तय, एडिलेड टेस्ट खेलेगी ये प्लेइंग इलेवन, रोहित शर्मा खुद को करेंगे ड्रॉप
Manish Pandey ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक
कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए मनीष पांडे (Manish Paney) ने कई मौकों पर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया है। इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां खेली। ऐसी की पारी उन्होंने 2017 के रणजी ट्रॉफी सत्र में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेली थी। उस मैच की पहली पारी में पांडे ने 301 गेंदों का सामना किया था और 31 चौके और 2 छक्के लगाकर 238 रन बनाए थे।
जानें कैसा रहा था मैच का हाल?
रणजी ट्रॉफी 2017 (Ranji Trophy 2017) में खेले गए कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने मनीष पांडे (Manish Pandey) की दमदार पारी की बदौलत पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 655 रन लगा दिए थे। पांडे के अलावा देगा निश्चल ने 195 रनों की पारी खेली थी। जवाब में उत्तर प्रदेश की पहली पारी में 331 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी बार बल्लेबाजी करने आई कर्नाटक की टीम बिना विकेट खोए 262 रन बना लिए थे, जिसके चलते ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
2021 में खेला था अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच
मनीष पांडे (Manish Pandey) की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच श्रीलंका के किलाफ 2021 में खेला था। उसके बाद से ही वह खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 29 वनडे और 39 टी20 मैचों में 566 और 709 रन बनाए हैं। टी20आई में मनीष पांडे की औसत 44 से ज्यादा की रही है। वहीं फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 7973 रन दर्ज हैं।