6,6,6,6,6,6.....27 चौके, 7 छक्के, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की श्रेयस अय्यर ने उड़ाई धज्जियाँ, ठोक डाला तूफानी दोहरा शतक

Published - 14 Aug 2025, 02:42 PM | Updated - 14 Aug 2025, 03:08 PM

Shreyas Iyer , australia , Team India

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर इस समय टीम इंडिया की टीम से बाहर हैं। वह वनडे टीम का हिस्सा ज़रूर है। लेकिन उन्हें टी20 और टेस्ट में भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन वह तीनों फॉर्मेट में एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

इसका अंदाजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी दोहरी शतकीय पारी को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने कंगारू गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया था। इस धुंआधार पारी में उन्होंने जमकर चौके-छक्के ठोके थे। उन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए लोगों का दिल जीता था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Shreyas Iyer का तूफानी प्रदर्शन

दरअसल, भारतीय टीम 2017 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। इस दौरान भारत की ए टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच खेला था। भारत की ए टीम ने 17 से 19 फरवरी के बीच मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ एक मैच खेला था।

इस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था। लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मैच में जिस तरह की बल्लेबाज़ी दिखाई, उससे उन्होंने साबित कर दिया कि वह भविष्य में भारतीय टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में खेली गई 202 रनों की तूफानी पारी

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 210 गेंदों पर 202 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने मैदान पर 306 मिनट बिताए। साथ ही, उन्होंने 27 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। यानी उन्होंने सिर्फ़ 34 गेंदों पर 150 रन बनाए। आँकड़ों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अय्यर ने यह पारी टेस्ट प्रारूप की नहीं, बल्कि वनडे प्रारूप की शैली में खेली है।

ये भी पढिए : श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी, संजू- यशस्वी की वापसी, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम फिक्स

ऐसा रहा मैच का हाल

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पारी के अलावा, अगर पूरे मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 469 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 403 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया चार विकेट पर 110 रन ही बना सका।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को जल्दी आउट नहीं कर पाई, जिसके कारण मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में अय्यर ने अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी।

अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अय्यर का प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पूरे टेस्ट क्रिकेट करियर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए केवल 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24 पारियों में भारतीय टीम के लिए 811 रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 36 की औसत और 63 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 105 रन रहा है। अपने चौदह मैचों में उन्होंने केवल एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।

उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। तब से वह टीम इंडिया से बाहर हैं। हालाँकि, उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपनी जगह ज़रूर बनाए रखी है। वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अय्यर का ऐसा रहा है प्रदर्शन

इसके अलावा, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 81 मैच खेलते हुए बल्ले से 6363 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48 और स्ट्राइक रेट 70 का रहा है। उन्होंने 15 शतक भी लगाए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने 33 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 233 रन रहा है।

ये भी पढिए : Shreyas Iyer को जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी! वर्ल्ड कप 2027 से पहले हो सकता है एक्शन

Tagged:

team india shreyas iyer australia cricket news
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

श्रेयस अय्यर भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो भारतीय टीम के लिए दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं. वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स के कप्तान भी हैं.

श्रेयस अय्यर ने ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ए टीम से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मेलबर्न में 202 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 27 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी ठोके थे।