6,6,6,6,6,6….. गेंदबाज होकर बल्ले से चमक गए उमेश यादव, रणजी में 9वें नंबर पर आकर ठोक डाला 128 रन का शतक
Published - 22 Jan 2025, 09:49 AM

Table of Contents
Umesh Yadav: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी उमेश यादव (Umesh Yadav) अपनी तेज गेंदबाजी के लिएजाने जाते हैं. उन्होंने बड़े से बड़े बल्लेबाज को अपनी घातक गेंदबाजी के सामने झुकने को मजबूर किया है. लेकिन, यादव गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी पूरी तरह से परिपक्व है. शायद ही कोई इस बात पर विश्वास करेगा. लेकिन, यह सच हैं. रणजी ट्रॉफी में उन्हें बल्ला भांजते हुए देखा जा चुका है. उन्होंने 9वें नबंर धमाकेदार बल्लेबाजी की. इतना ही नहीं उन्होंने शतक बनाकर नया क्रीतिमान स्थापिक कर दिया.
Umesh Yadav में 9वें नंबर खेली 128 रनों की पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/22/njf8uXZSglpg4OzR8w8j.png)
उमेश यादव (Umesh Yadav) 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा रफ़्तार से गेंदबाज़ी करते हैं यह बात सब जानते हैं. लेकिन, उनकी बल्लेबाजी के बारे में कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अंत में बल्लेबाजी करते हुए शतक भी लगाया है. दरअसल, बात साल 2015 की है. जब नागपुर में विदर्भ और उड़ीसा के बीच मुकाबले खाला जा रहा था.
इस मैच में उमेश यादव विदर्भ की ओर के क्रिकेट खेल रहे थे.मध्य क्रम में वसीम जाफर और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए. लेकिन. 9वें पायदान पर बैटिंग करने आए उमेश यादव ने उड़ीसा के गेंदबाजों को बखिया उड़ेद दी. उन्होंने 119 गेंदों 128 रनों का नाबाद यादगार पारी खेली. इस दौरान यादव के बल्ले से 7 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ा था पहला शतक
उमेश यादव (Umesh Yadav) इस पारी के साथ खास क्लब में शामिल हो गए. वह 9वें पायदान पर शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक हैं. बता दें कि उमेश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 124 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1479 रन बनाए हैं.इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक 2 अर्धशतक देखने को मिले हैं. जबकि गेंदबाजी में उमेश ने 380 विकेट चटकाए हैं.
Vidarbha vs Odish: मैच का लेखा-जोखा
विदर्भ और उड़ीसा (Vidarbha vs Odisha) के बीच खेले गए मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया. विदर्भ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 467 रन बनाए. वहीं जबाव में उड़ीसा की टीम ने पहली पारी में 274 और दूसरी पारी में फोलोऑन का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए.
Tagged:
team india Ranji trophy umesh yadav