6,6,6,6,6,6.... ऑस्ट्रेलिया के इस गंजे बल्लेबाज ने वर्ल्ड क्रिकेट के उड़ाए होश, इतिहास रचते हुए ODI में खेली 229 रन की ऐतिहासिक पारी

Published - 18 Nov 2024, 04:11 AM

्हलक

Cricket: ऑस्ट्रेलिया का नाम इतिहास की सबसे धाकड़ टीमों में दर्ज हैं। इस टीम की तरफ से हर साल कई विस्फोटक बल्लेहाज ऐसी पारियां खेल जाते हैं, जिन्हें सदियों तक याद रखा जाता है। इस टीम के नाम सबसे ज्यादा आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट्स जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस टीम के खिलाड़ियों ने हमेशा से ही विपक्षी टीम को धूल चटाई है। आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऐसे ही विस्फोटक बल्लेबाजी की तूफानी पारी के बारे में बताएंगे, जिसके बाद वनडे क्रिकेट में तहलका मच गया था।

यह भी पढ़ेंः पंत या केएल नहीं, बल्कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा बिकेगा 13 साल का ये खिलाड़ी, सिर्फ बाउंड्री में करता है डील

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने जड़ा था दोहरा शतक

साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया घरेलु क्रिकेट (Domestic Cricket) में मेटाडोर बीबीक्यू वन-डे कप खेला गया था। तस्मानिया और क्वींसलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खूंखार बल्लेबाज बेन डंक (Ben Dunk) ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था। उस एकदिवसीय मुकाबले में मुकाबले में बेन डंक ने महज 157 गेंदों का सामना करते हुए 229 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी में 13 छक्के और 15 चौक्के शामिल थे। डंक की ये पारी ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टूर्नामेंट्स की सबसे यादगार पारियों में से एक है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं मिले ज्यादा मौके

इस रिकॉर्ड पारी के बाद भी बेन डंक को ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में डंक कई बड़े कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्हें अपने देश की तरफ से केवल 5 ही टी20 मुकाबले खेलने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। डंक के बालों को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ता है। कुछ लोग उन्हें गंजा खिलाड़ी कहकर बुलाते है।

बेन डंक के करियर पर एक नजर

बेन डंक के क्रिकेट (Cricket) करियर की बात करें तो उन्होंने 43 फर्स्ट क्लॉस मुकाबलों में 4 शतक की मदद से 2303 रन बनाए हैं। जबकि इसके अलावा उन्होंने 44 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1347 रन बनाए हैं। वहीं, बेन डंक के नाम 178 टी20 मैचों में 129 की स्ट्राइक रेट से 3626 रन हैं। टी20 में उनके नाम 19 अर्धशतक है। अपने देश के लिए खेले गए 5 टी20 मुकाबलों में डंक ने 93 रन ही बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6,6,6…. भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट मैदान पर गाड़ा झंडा, ODI में 400 से ज्यादा रन ठोक पूरी दुनिया लहराया तिरंगा

Tagged:

cricket