6,6,6,6,6,6…… आखिरकार टूटा रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड, वनडे में इस बल्लेबाज ने खेली 277 रन की तूफानी पारी

Published - 15 Aug 2025, 08:18 AM | Updated - 15 Aug 2025, 08:47 AM

6,6,6,6,6,6……आखिरकार टूटा Rohit Sharma के 264 रन का रिकॉर्ड, वनडे में इस बल्लेबाज ने खेली 277 रन की तूफानी पारी

Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. उनका एक रिकॉर्ड सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है. उन्होंने ईडन गार्डन्स के मैदान पर 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की विशाल पारी खेली थी.

यह वनडे प्रारूप में किसी एक खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक स्कोर है, लेकिन उनके इस बड़े रिकॉर्ड को एक भारतीय खिलाड़ी ने ठिकाने लगा दिया है. धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 277 रनों की पारी खेलकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ दिया है.

इधर रोहित शर्मा को ODI टीम से बाहर करने की आई खबर, उधर दिग्गज खिलाड़ी ने कर दी संन्यास की अधिकारिक घोषणा

Rohit Sharma का टूटा 264 रन का रिकॉर्ड!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हिटमैन के नाम से जाना जाता है. क्योंकि, वह बड़ी-बड़ी हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं. उनके नाम वनडे में एक पारी में सर्वाधिक 264 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. हालांकि उनका यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी बरकरार है.

लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये रिकॉर्ड घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट में टूट चुका है. दरअसल, तमिलनाडु के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) ने 277 रनों की पारी खेलकर इस रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया. बता दें कि विजय हज़ारे ट्रॉफी 50 ओवर की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है.

25 चौके और15 छक्के: सिर्फ 141 में ठोके 277 रन

नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने 2022 साल में 277 की पारी खेलकर अपना नाम क्रिकेट के पन्नों पर दर्ज करा लिया है. उनकी इस पारी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 264 रनों की पारी की तरह हमेशा याद किया जाएगा. भले ही यह पारी उनके बल्ले से विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में आई हो.

बता दें कि नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंदों में 277 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और15 छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस पारी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वनडे पारी को याद ताजा कर दी जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली थी.

 25 चौके और15 छक्के: मात्र141 में ठोके 277 रन

इंग्लैंड दौरे पर नारायण जगदीसन को मिली जगह

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा.

बीसीसीसीआई (BCCI) ने ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया. उन्हें ध्रुव जुरेल के बैकअप कीपर के तौर पर भारतीय स्क्वाड में शामिल किया.

नारायण जगदीसन का कुछ ऐसा रहा है करियर

नारायण जगदीशन एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं जो तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. 29 वर्षीय खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करना चाहते हैं. उनका यह सपना भविष्य में पूरा हो सकता है, क्योंकि, उनके घरेलू क्रिकेट में आंकड़े काफी शानदार है.

बताते चले कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नारायण जगदीशन 52 मैचों में 47.50 की औसत से 3,373 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले. जबकि लिस्ट में 64 मैचों मे 9 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 2,728 बनाए हैं.

प्रारूपमैचरनऔसत100s/50sउच्चतम स्कोरकैच/स्टंपिंग्स
फर्स्ट-क्लास (FC)523,37347.5010 / 14321133 / 14
लिस्ट-A (LA)642,72846.239 / 927749 / 8
T20 (डोमेस्टिक)661,47531.380 / 108826 / 7
IPL1316218.000 / 039*1 / 0

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4.. दो भाई दोनों तबाही! इन 2 भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में कर डाली 416 रन की ऐतिहासिक साझेदारी

Tagged:

Rohit Sharma Narayan Jagadeesan Tamil Nadu Cricket Team Vijay Hazare Trophy 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

रोहित शर्मा, जिन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की विशाल पारी खेली थी.

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर नारायण जगदीसन के नाम है, जिन्होंने 2022-23 सीज़न में 277 रन बनाए थे.

नारायण जगदीसन (जन्म 24 दिसंबर 1995 कोयम्बटूर) एक भारतीय क्रिकेटर हैं। वो बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करते हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट में वो तमिलनाडु के लिए खेलते हैं।

नहीं।