6,6,6,6,6,6..... इंग्लैंड बल्लेबाज़ का धमाका, रोहित शर्मा के 264 से भी बड़ा कीर्तिमान, वनडे में ठोके 268 रन
Published - 22 Nov 2025, 03:52 PM | Updated - 22 Nov 2025, 03:53 PM
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को व्हाइट बॉल क्रिकेट का काफी बड़ा बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अनगिनत रिकॉर्ड ऐसे बनाये हैं जिन्हें तोड़ पाना भविष्य में काफी मुश्किल है।
हालांकि इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पहले वनडे क्रिकेट में 268 रनों की पारी खेली थी। यह पारी इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में आई थी। जहां पर इस बल्लेबाज ने रनों का अंबार लगाया था।
Rohit Sharma से पहले इस खिलाड़ी ने वनडे में बनाया था यह रिकॉर्ड
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे हाईएस्ट इंडिविजुअल रिकॉर्ड है। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक 264 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन मैदान पर उन्होंने यह कारनामा किया था!

अली ब्राउन ने वनडे क्रिकेट में जड़ा दोहरा शतक
दरअसल भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 264 रनों के रिकॉर्ड से पहले अली ब्राउन ने वनडे क्रिकेट में 268 रनों की पारी खेल दी थी। इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में सरे और ग्लोमोर्गन की टीम के बीच खेले गए मुकाबले में अली ब्राउन ने 268 रनों की पारी खेली जिसमें 30 चौके और 12 छक्के शामिल रहे। इस मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी की बदौलत सरे की टीम ने 50 ओवर में 438 रन बनाए थे।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
ग्लोमोर्गन और सरे की टीम के बीच 19 जून 2002 को वनडे मुकाबला इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में खेला गया था। इस मुकाबले में सरे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर 5 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए जिसमें इयान वार्ड ने 95 गेंद में 97, अली ब्राउन 160 गेंद में 268 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.50 का रहा था। सरे की ओर से इस मुकाबले में डेरेन थॉमस ने 108 रन देकर तीन सफलता हासिल की थी।
439 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरे की टीम ने भी दमदार प्रदर्शन किया और 429 रन तक टीम पहुंच सकी और ऑल आउट हो गई। सरे की ओर से रॉबर्ट क्रॉफ्ट ने 119 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं डेविड हेंप ने 102 रन बनाए। थॉमस जिन्होंने गेंदबाजी में तीन विकेट हासिल किये उन्होंने 41 गेंद में 71 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
इस तरह से इस मुकाबले में अली ब्राउन ने हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर वनडे क्रिकेट में बनाया। हालांकि यह स्कोर 2002 में बनाया गया था। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2014 में वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की शानदार पारी खेली थी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज भी है सबसे हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है। अब तक इसे कोई नहीं तोड़ पाया है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।