6,6,6,6,6,6.... 28 चौके 11 छक्के, पृथ्वी शॉ में आई रोहित शर्मा की आत्मा, वनडे में 153 बॉल पर ठोक डाले 244 रन

Published - 13 Dec 2025, 04:03 PM | Updated - 13 Dec 2025, 04:05 PM

Prithvi Shaw

भारतीय टीम से बाहर चल रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस वक्त घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। हाल ही में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ के बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं।

लेकिन हम आपको पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की एक ऐसी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिस दिन उनके अंदर रोहित शर्मा की आत्मा घुस गई थी और उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया था। चलिए आपको विस्तार से उस पारी के बारे में बताते हैं।

Prithvi Shaw के बल्ले से आया तूफान

भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड में डोमेस्टिक वनडे कप के दौरान एक ऐसी पारी खेली जिसने क्रिकेट जगत को भी हैरान करके रख दिया। क्योंकि उस पारी को देखकर ऐसा लग रहा था कि आज उनके अंदर रोहित शर्मा की आत्मा घुस गई है। इस वनडे मुकाबले में उन्होंने 244 रन ठोक दिए। मैदान के चारों ओर इस मुकाबले में उन्होंने चौके छक्कों की बारिश कर डाली।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, मार्कम(कप्तान), डी कॉक, ब्रेविस, रबाडा, मार्कों......

153 गेंद में शॉ ने जड़ा दोहरा शतक

दरअसल अगर हम इस मुकाबले की बात की जाए तो पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने यह पारी इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में खेली, जहां वह काउंटी ग्राउंड में समरसेट के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर की टीम के लिए रहे थे। उन्होंने इस मुकाबले में सबसे पहले तो 81 गेंद में अपना शतक पूरा किया और फिर उसके बाद 153 गेंद में 244 रनों की शानदार पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में 28 चौके और 11 छक्के शामिल रहे।

Prithvi Shaw

कुछ इस तरह का रहा मैच का हाल

इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर और समरसेट की टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में नॉर्थम्पटनशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाए जिसमें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 153 गेंद में 244 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा सैम वाईटमैन में 54, रिकार्डो ने 53 गेंद में 47 रनों की पारी खेली।

416 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी समरसेट की टीम 328 रनों पर ऑल आउट हो गई। समरसेट की टीम की ओर से एंड्रू उमीद ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कैम्फर ने 24 गेंद में 49 रन बनाए। इस तरह से इस मुकाबले को नॉर्थम्पटनशायर की टीम ने 87 रनों से अपने नाम कर लिया।

पृथ्वी शॉ की बात की जाए तो इस वक्त पृथ्वी घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं और एक बार फिर से भारतीय टीम में कमबैक करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आगे भी उनका जबरदस्त फॉर्म जारी रहता है तो भारत की T20 टीम में एक बार फिर से पृथ्वी शॉ की वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: दिसंबर में श्रीलंका के साथ 3 ODI अचानक हुए शेड्यूल, 15 सदस्यीय दल भी फिक्स, गिल(कप्तान), रोहित, कोहली, केएल...

Tagged:

Prithvi Shaw Rohit Sharma cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

समरसेट

244 रन
GET IT ON Google Play