6,6,6,6,6,6.... 21 चौके 14 छक्के, रणजी में ईशान किशन का कोहराम, खेल डाली 273 रन की ऐतिहासिक पारी
Published - 03 Sep 2025, 04:24 PM | Updated - 03 Sep 2025, 04:42 PM

Table of Contents
Ishan Kishan : तिरुवनंतपुरम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया। दिल्ली के गेंदबाज़ जहाँ विकेट के लिए जूझते नजर आए, वहीं बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात कर दी।
किशन (Ishan Kishan) ने 336 गेंदों पर 273 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 14 छक्के शामिल थे। उनकी इस ऐतिहासिक पारी ने न सिर्फ झारखंड को मजबूत स्कोर दिया बल्कि दर्शकों को भी अविस्मरणीय रोमांच का अनुभव कराया।
Ishan Kishan ने बल्ले से किया विस्फोट
यह मामला तिरुवनंतपुरम में खेले गए 2016-17 रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले की हैं, जहां झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ऐसा तूफान मचाया कि पूरा मैदान उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का गवाह बन गया।
इस मैच में झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए झारखंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 80 रन तक आते-आते चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसी समय कप्तान ईशान किशन मैदान पर उतरे और आते ही आक्रामक तेवर दिखाने लगे। किशन ने गेंदबाजों पर धावा बोला और छक्कों-चौकों की झड़ी लगा दी।
साझेदारियां बनी पारी का आधार
ईशान (Ishan Kishan) ने पहले ईशांक जग्गी (55) के साथ 116 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। इसके बाद कौशल सिंह (39) के साथ 120 रन और फिर शाहबाज नदीम (38) के साथ 88 रनों की साझेदारी की। इन महत्वपूर्ण साझेदारियों ने झारखंड की टीम को 493 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
किशन की पारी इतनी आक्रामक रही कि दिल्ली के गेंदबाज असहाय नजर आए। पहली पारी में ईशान किशन (Ishan Kishan) की शानदार पारी की बदौलत झारखण्ड की टीम 493 पर सिमट गई। गेंदबाज़ी में दिल्ली की तरफ से सुबोथ भट्टी ने तीन विकेट, जबकि परविंदर अवाना, वरुण सूद और मिलिंद कुमार ने दो - दो विकेट लिए और विकास टोकस को एक विकेट मिला।
Ishan Kishan ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 336 गेंदों पर 273 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल डाली और रणजी ट्रॉफी इतिहास में झारखंड के लिए अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली । उनके 14 छक्के और 21 चौकों ने इस मैच को दर्शकों के लिए यादगार बना दिया।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली के खिलाफ इस पारी में 21 चौके और 14 छक्के जड़े, जिससे झारखंड ने पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा किया। उनकी की इस पारी ने यह साबित कर दिया कि वे लंबे फॉर्मेट में भी उतने ही खतरनाक हैं जितने छोटे फॉर्मेट में।
दिल्ली की जवाबी पारी
जवाब में दिल्ली की पहली पारी 334 रनों पर सिमटी। दिल्ली की टीम की ओर से कप्तान उन्मुक्त चंद ने 109 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 117 रन बनाए। झारखंड की ओर से आशीष कुमार और सनी गुप्ता ने ने प्रभावी गेंदबाजी की और पारी में 3 - 3 विकट हासिल किये , इसके अलावा शाहबाज नदीम ने दो और विकास सिंह और आनंद सिंह को 1-1 विकेट मिला।
फॉलोऑन के बाद ऋषभ पंत ने खेली तूफानी पारी
फॉलोऑन खेलने उतरी दिल्ली की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने जवाबी हमला बोला। उन्होंने सिर्फ 67 गेंदों पर 135 रन जड़ डाले थे, जिसमें 8 चौके और 13 छक्के शामिल थे। पंत की इस ताबड़तोड़ पारी ने दिल्ली को मुकाबले से बाहर नहीं होने दिया। वहीं उन्मुक्त चंद ने नाबाद 89 रन बनाकर पारी को संभाला। दिल्ली ने दूसरी पारी में 480/6 का स्कोर खड़ा कर मैच ड्रॉ करा लिया था।
मैच का पूरा हाल
झारखंड पहली पारी: 493 (ईशान किशन 273, जग्गी 55; सुभोत भाटी 3/80)
दिल्ली पहली पारी: 334 (उन्मुक्त चंद 109, ऋषभ पंत 117)
दिल्ली दूसरी पारी (फॉलोऑन): 480/6 घोषित (ऋषभ पंत 135, उन्मुक्त चंद 89*)
परिणाम: मैच ड्रॉ
प्लेयर ऑफ द मैच: ईशान किशन
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4... ईशान किशन ने बल्ले से मचाया से बवाल, 21 चौके-14 छक्के जड़ खेली डाली 273 रनों की ऐतिहासिक पारी