6,6,6,6,6,4,4,4,4... रणजी में ऋषभ पंत का धमाल, 42 चौकों और 9 छक्कों से जड़ी 308 रनों की तूफानी पारी
Published - 13 Jan 2025, 10:45 AM

Table of Contents
Rishabh Pant: ऋषभ पंत भले ही अब तक सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हों। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका कोई जवाब नहीं है। टेस्ट में वे एक शानदार बल्लेबाज हैं, जो चंद गेंदों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल सकते हैं। टेस्ट में पंत की आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा रणजी ट्रॉफी में खेली गई उनकी तिहरी शतकीय पारी को देखकर लगाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने विस्फोटक अंदाज में 308 रन बनाए थे। आइए आपको उनकी इस पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं
रणजी में Rishabh Pant का तूफान
दरअसल, 2016 के रणजी ट्रॉफी सीजन में ग्रुप बी में दिल्ली का सामना महाराष्ट्र से हुआ था। इस मैच में दो तिहरे शतक देखने को मिले थे। एक महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगाले ने लगाया था। दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने तिहरा शतक लगाया था। स्वप्निल ने 521 गेंदों में 351 रन बनाए थे। लेकिन पंत का तिहरा शतक सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ पांचवें नंबर पर वनडे स्टाइल में 308 रन बनाए थे।
पंत ने खेली 308 रनों की आक्रामक पारी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने 326 गेंदों का सामना करते हुए 308 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 42 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। आंकड़े बताते हैं कि पंत की पारी को वनडे जैसा क्यों बताया जा रहा है। पंत की बदौलत दिल्ली ने 590 रन बनाए। हालांकि मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। लेकिन दिल्ली के इस मैच में पंत सभी की नजरों में आ गए।
ऐसा रहा है अब तक प्रदर्शन
अगर घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ऋषभ पंत(Rishabh Pant) के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 68 मैच खेलते हुए 46 की औसत से 4868 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक लगाए हैं। उन्होंने 308 रन भी बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 308 रन रहा है। अगर टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो पंत ने अब तक 43 टेस्ट मैचों में 2948 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 रन रहा है।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,4,4,4,4... रणजी में केएल राहुल का जलवा, 47 चौकों और 4 छक्कों की मदद से ठोके 337 रन