6,6,6,6,6,4,4,4,4.... बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल का कोहराम, गेंदबाजों का भूत बनाते हुए अकेले ठोके 334 रन

Published - 25 Feb 2025, 11:15 AM

tamim iqbal 334 Runs

Tamim Iqbal: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को बांग्लादेश के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं, जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम को अपनी शानदार बल्लेबाजी के बलबूते 2008 से लेकर 2023 तक कई मैचों में जीत दिलाई है। तमीम बांग्ला टाइगर्स के लिए एकदिवसीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। जबकि उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बांग्लादेश के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, जिसमें से एक पारी 334 रन की भी शामिल है। तमीम (Tamim Iqbal) ने 334 रन की पारी खेलते समय विरोधी टीमों के गेंदबाजों को जमकर धोया और यह कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया था।

तमीम ने मैदान पर मचाया कोहराम

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की यह धमाकेदार पारी 2020 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आई थी। इस मैच में तमीम बांग्लादेश ईस्ट जोन का प्रतिनिधित्व कर रहे थे तो उनके सामने बांग्लादेश सेंट्रल जोन की टीम मौजूद थी, जिसके खिलाफ तमीम ने 426 गेंदों का सामना करते हुए 334 रन ठोक दिए थे। तमीम (Tamim Iqbal) की इस तूफानी पारी में 42 चौके और 3 छक्के शामिल थे, जबकि इस सलामी बल्लेबाज के इस तिहरे शतक की मदद से ईस्ट जोन ने पहली पारी में 2 विकेट खोकर 555 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी।

इससे पहले बांग्लादेश सेंट्रल जोन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन पर ढेर हो गई थी, जबकि दूसरी पारी में वह सिर्फ 333 रन बनाने में कामयाब हो पाती है और इस मैच को पारी और 9 से गंवा देती है। वहीं, तमीम को उनकी नाबाद 334 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

तमीम (Tamim Iqbal) ने बांग्लादेश के लिए आखिरी कोई मैच साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में खेला था, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया। 2 साल तक घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बावजूद तमीम की बांग्लादेशी टीम में वापसी नहीं हो सकी थी, जिसके बाद उन्होंने इसी साल 2025 में संन्यास ले लिया था। तमीम (Tamim Iqbal) ने यह संन्यास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम घोषित होने से पहले लिया था। बांग्लादेश के इस सालमी बल्लेबाज के अचानक संन्यास लेने के फैसले ने सभी को हैरानी में डाल दिया था। हालांकि, वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अभी भी खेलते दिखाई देते हैं। उन्होंने अपने आखिरी मैच में सिर्फ 29 गेंदों पर 54 रन की पारी खेल फॉर्च्यून बरिशल को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

तमीम के आंकड़े

इस धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। वहीं, 243 वनडे में उनके नाम 8357 रन दर्ज है, जिसमें उन्होंने 14 शतक और 56 अर्धशतक ठोके हैं। वह बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में तमीम ने 78 मैच खेले हैं, जिसमें 1758 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकला है।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,4,4,4,4,4,4…. चेतेश्वर पुजारा में आई सूर्या की आत्मा, 50 गेंदों पर ही ठोक डाले 202 रन, इतिहास के पन्नो में दर्ज करवाया अपना नाम

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6.... हेनरिक क्लासेन का तूफ़ान, 174 रन की खेल गए पारी, मात्र 26 गेंदों पर रच गए कीर्तिमान

Tagged:

Bangladesh Cricket Board Bangladesh Cricekt Team TAMIM IQBAL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.