6,6,6,6,6,4,4,4....., रणजी ट्रॉफी में शुभमन गिल का कोहराम, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर ठोके 268 रन, रच दिया इतिहास
Published - 09 Jan 2025, 09:38 AM

Table of Contents
भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक कारगर साबित नहीं रहा। वह पूरी सीरीज में एक भी शतक नहीं लगा सके, जिसके कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वहीं, कुछ प्रशंसक तो टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास की भी मांग करते नजर आए। इस बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) के रणजी ट्रॉफी के धमाकेदार प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
शुभमन गिल ने मचाया कोहराम
भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रर्दशन रहा है। रणजी ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने टीम इंडिया में एंट्री की। इस दौरान उनके बल्ले से कई तूफ़ानी पारियां देखने को मिली। लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शुभमन गिल ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी साल 2018 में तमिलनाडु के खिलाफ खेली थी। गेंदबाजों धुनाई कर उन्होंने रनों का अंबार लगाया और दोहरा शतक पूरा कर लिया।
रनों का लगाया अंबार
14 दिसंबर से चण्डीगड़ में शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में कप्तान मंदीप सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए तमिलनाडु को न्योता दिया। जिसके बाद विजय शंकर और बाबा अप्रजीत के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 71 रन और 40 रन बनाए। अन्य कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका। मनप्रीत गोनी ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पंजा खोला और तमिलनाडु की पारी को 215 रनों पर समेटने में अहम योगदान दिया।
खेलनी फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बेहतरीन पारी
इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पारी 479 रनों पर सिमट गई। इस स्कोर में से 268 रन शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से निकले। उन्होंने 513 मिनट क्रीज़ पर खड़े रहकर बल्लेबाजी की और 328 गेंदों में 29 चौकों और चार छक्कों की बदौलत यह रन बनाए। इस दौरान 140 रन उन्होंने बाउंड्री से बटोरें। उनके अलावा मंदीप सिंह ने 50 रन, युवराज सिंह ने 41 रन और गुरकिरत सिंह माँ ने 48 रनों का योगदान दिया। इसके बाद दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी करते हुए तमिलनाडु ने 6 विकेट पर 383 रन बना दिए, जिसके चलते मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
यह भी पढ़ें: फोकट में इन 3 बड़े नामों को RCB ने टीम में किया है शामिल, नहीं मिलेगा एक मैच में भी खेलने का मौका
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर