6,6,6,6,6,4,4,4.... Australia team ने तोड़े सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड, 500-600 नहीं एक पारी में बना डाले 1107 रन
Published - 05 Sep 2025, 05:14 PM | Updated - 05 Sep 2025, 05:16 PM

Table of Contents
Australia team : आधुनिक क्रिकेट में अक्सर टी20 में 200 या उससे ज़्यादा के स्कोर देखने को मिलते हैं। इसी तरह, वनडे में भी 350-450 के स्कोर देखने को मिलन आम हैं। इसके अलावा, टेस्ट क्रिकेट में भी 500 या 600 के स्कोर आम हैं। ये सभी स्कोर आधुनिक क्रिकेट में देखने को मिलते हैं। लेकिन आधुनिक क्रिकेट में अब तक 1000 या उससे ज़्यादा के स्कोर ही देखने को मिले हैं।
जी हाँ, क्रिकेट में 1000 या उससे ज़्यादा के स्कोर भी बने हैं। यह स्कोर 1107 रनों का है, जो आधुनिक क्रिकेट में नहीं, बल्कि पहले देखा गया है, जिसने तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। यह रनों का अंबार ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia team) ने बनाए हैं। अब आइए जानें कि यह स्कोर कब बना था?
Australia team ने गेंदबाजों के छुड़ा दिये पसीने
दरअसल क्रिकेट में 1107 रन बनाने का रिकॉर्ड हाल ही में नहीं, बल्कि 100 साल पहले बना था। यह कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के(Australia team) घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट शेफ़ील्ड शील्ड में बना था, जब 24 दिसंबर को मेलबर्न के मैदान पर न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया की टीमें भिड़ीं। इस मैच में विक्टोरिया की टीम की बल्लेबाज़ी इतनी ख़तरनाक थी कि गेंदबाज़ों के पसीने छूट रहे थे। क्योंकि गेंदबाज़ बल्लेबाज़ों को आउट ही नहीं कर पा रहे थे।
एक ही पारी में बनाए थे 1107 रन
24 दिसंबर 1926 को ऑस्ट्रेलिया (Australia team) में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स टीमों के बीच एक प्रथम श्रेणी मैच खेला गया था, जिसे विल वुडफुल की कप्तानी में विक्टोरिया ने 656 रनों से जीत लिया था। इस मैच में विक्टोरिया के बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ों पर ऐसी धावा बोला कि न्यू साउथ वेल्स की टीम को दिन में तारे दिखाई देने लगे थे।
विक्टोरिया ने अपनी पहली पारी में 1107 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके साथ ही विक्टोरिया ने प्रथम श्रेणी मैच की एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। 1923 में विक्टोरिया ने तस्मानिया के खिलाफ एक मैच में 1059 रन बनाए थे।
ये भी पढिए : सूर्या (कप्तान), श्रेयस, कुलदीप, अक्षर, बुमराह बाहर, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स
ऐसा अब तक सिर्फ़ दो बार हुआ है
प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ़ दो बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने एक पारी में 1000 या उससे ज़्यादा रन बनाए हों। दोनों बार यह कारनामा विक्टोरिया टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia team) में किया है। न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 1107 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाने से पहले विक्टोरिया ने 1923 में तस्मानिया के खिलाफ 1059 रन बनाए थे। दुनिया की कोई भी टीम 1000 रन बनाने का कमाल नहीं कर पाई है।
इन 4 बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ों पर ढाया कहर
विक्टोरिया के चार बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ों पर कहर बरपाया। सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान के तौर पर खेलते हुए बिल वुडफुल ने 133 रनों की पारी खेली। उनके साथ ओपनिंग करने आए बिल पोंसफोर्ड ने रनों की आग उगलते हुए क्रीज पर अपनी जगह बनाए रखी और तिहरा शतक जड़ दिया।
उन्होंने 36 चौकों की मदद से 352 रनों की पारी खेली और न्यू साउथ वेल्स टीम का मनोबल तोड़ दिया। नंबर-3 और नंबर-4 पर आए स्टार्क हेंड्री और जैक राइडर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
हेंड्री ने 100 और राइडर ने दोहरा शतक जड़कर 295 रन बनाए। इनके अलावा, निचले क्रम में अल्बर्ट हार्टकोफ (61) और जॉन एलिस (63) ने भी अर्धशतक जड़े। इन पारियों के दम पर विक्टोरिया ने एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इस पारी में टीम की ओर से कुल 94 चौके और 6 छक्के लगे।
ये 6 छक्के राइडर के बल्ले से निकले। ऑस्ट्रेलिया (Australia team) में खेले गए इस मैच में न्यू साउथ वेल्स की टीम दोनों पारियों (221 और 230) में मिलाकर 451 रन ही बना सकी।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर