Harshit Rana: युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) इन दिनों टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पहले 2 टेस्ट मैच में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा था। लेकिन तीसरे मुकाबले से बाहर कर दिये गए। अब मेलबर्न टेस्ट से पहले उनकी 122 रन की पारी ने सुर्खियां बटोर ली हैं। संभावना है कि वह आने वाले मैच में भारत के लिए मौके जरूर बनाएंगे। क्योंकि उनके पास जिस तरह की प्रतिभा है। वह बहुत कम देखने को मिलती है। उनकी प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी निचले क्रम में अच्छा योगदान दे सकते हैं। इसका अंदाजा उनकी 122 रन की शतकीय पारी को देखकर लगाया जा सकता है। आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Harshit Rana ने महज 75 गेंदों में जड़ा शतक
दरअसल, पिछले साल 2023 में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी भारत में अलग-अलग जोन में खेली गई थी। इस टूर्नामेंट में कई क्रिकेटर अपना दमखम दिखाते नजर आए। इसी कड़ी में हर्षित राणा (Harshit Rana) ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए सबको चौंका दिया। उन्होंने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ शतक जड़ा। वो भी तूफानी अंदाज में। उन्होंने ये शतक 75 गेंदों पर जड़ा।
86 गेंदों पर 122 रन बनाए
हर्षित (Harshit Rana)मूल रूप से गेंदबाज हैं। लेकिन उन्होंने जिस तरह से बल्ले से प्रदर्शन किया, वो गेंदबाज जैसा नहीं बल्कि बल्लेबाज जैसा था। मैच के दूसरे दिन राणा ने धमाकेदार पारी खेली। राणा ने महज 75 गेंदों पर शतक जड़ा। ये उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक है। ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो राणा ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 141 की स्ट्राइक रेट से 86 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन बनाए और 9 गगनचुंबी छक्के और 12 चौके भी लगाए।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा रहा है उनका अब तक का प्रदर्शन
हर्षित राणा (Harshit Rana) की पारी खूबसूरत रही। दिल्ली के इस युवा गेंदबाज ने इस पारी से पहले सिर्फ 5 मैच खेले थे। उन्होंने 152 रन बनाए थे। हर्षित के ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट लास्ट क्लास क्रिकेट में 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 476 रन बनाए हैं। विक्टर की बात करें तो उन्होंने इन मैचों में चार की इकॉनमी से 47 विकेट लिए हैं।