6,6,6,4,4,4,4,4,4...., करूण नायर ने क्रिकेट को बनाया फुटबॉल का मैदान, 73 बार गेंद को पहुंचाया बाउंड्री पार, ठोक डाले 542 रन
Published - 11 Jan 2025, 04:49 AM

Table of Contents
Karun Nair: भारत में विजय हजारे वनडे फॉर्मेट टूर्नामेंट इस समय चल रहा है। इस घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां युवा अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। वहीं सीनियर बल्लेबाज भी अपने बल्ले की धार से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इसमें मयंक अग्रवाल का नाम शामिल है। सिर्फ मयंक ही नहीं बल्कि करुण नायर भी इस टूर्नामेंट में तूफानी बल्लेबाजी का मुजायरा पेश कर रहे हैं। उन्होंने 72 बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाते हुए 542 रन ठोके डाले हैं।
विजय हजारे में Karun Nair काटा भौकाल, ठोके 542 रन
दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से खेलते हुए करुण नायर (Karun Nair) ने 6 मैचों की 5 पारियों में अपने बल्ले से खूब धूम मचाई है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 4 शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। कुल मिलाकर उनके बल्ले से 116 की स्ट्राइक रेट से 542 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 73 बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। यानी उनके बल्ले से 67 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के निकले। उन्होंने सिर्फ 73 गेंदों पर बाउंड्री के जरिए 304 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया में वापसी मुश्किल
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर (Karun Nair) के आंकड़े बताते हैं। वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। बेशक, वह अभी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। लेकिन टीम इंडिया में एंट्री के दरवाजे उनके लिए बंद ही रहेंगे। सबसे पहले बात बल्लेबाजी क्रम की, जिसमें उन्होंने रन बनाए। उस बल्लेबाजी क्रम में भारत के पास पहले से ही कई बल्लेबाज हैं। साथ ही स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की जगह वनडे में तीसरे नंबर पर पक्की है, जिसमे करूण ने रन बनाय है। ऐसे में वनडे में करुण की वापसी नामुमकिन है। लेकिन टेस्ट में उनकी वापसी हो सकती है।
ऐसे करुण नायर कर सकते हैं वापसी
गौरतलब है कि टीम इंडिया को अब जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। संभावना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बदलाव हो सकता है। ऐसे में अगर करुण आगामी रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टेस्ट के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। क्योंकि भारतीय टीम इस समय ट्रांजिशन फेज में है। ऐसे में करुण नायर (Karun Nair) को टेस्ट क्रिकेट में मौका मिल सकता है। वे आखिरी बार 2017 में भारत के लिए खेलते नजर आए थे।
Tagged:
team india karun nair Vijay Hazare Trophy