6,6,6,4,4,4... ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट ने लगाई रनों की झड़ी, 7 चौके-4 छक्के समेत जड़े इतने रन, हर कोई रह गया दंग
Published - 05 Dec 2024, 12:10 PM

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. लेकिन, दूसरी ओर भारत में प्रतिशिष्ट टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. इस दौरान एक खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए चेतावनी पेश कर दी है. भविषय में उनके लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. आइए जान लेते हैं उस युवा खिलाड़ी के बारे में...
ये विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant के लिए बना बड़ा खतरा !
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को इम्प्रेस करने की कोशिश की. जिसमें कई युवा खिलाड़ी सफल भी हुए हैं. इस लिस्ट में 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी काफी प्रभावित किया. राजस्थान के खिलाफ अभिषेक पोरेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए घतरे की घंटी बड़ा दी है. ऐसे ही खेलते रहे तो टीम इंडिया में पंत की जगह खा सकते हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में में खेली तूफानी पारी
अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की ओर खेल रहे हैं. 5 दिसंबर को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अभिषेक पोरेल का विकराल रूप देखने को मिला. उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए आक्रामक देवर दिखाए. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तरह आते ही बड़े शॉट्स खेले और चौके- छक्कों की बरसात कर दी. अभिषेक पोरेल ने सिर्फ 48 गेंदों का सामना किया और 78 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले.
भविष्य में अभिषेक पोरेल दे सकते हैं कड़ी चुनौती
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीर बल्लेबाजों में से एक हैं जो लगातार तीनों प्रारूपों में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं. लेकिन, युवा खिलाड़ी अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) उन्हें चुनौती पेश कर सकते हैं. युवा खिलाड़ी की खास बात यह कि उनके पास पंत की तरह किसी भीं नंबर पर बल्लेबाजी करने महारथ हासिल है. पारी की शुरुआत करने से लेकर मध्य क्रम में सिंसेबल बैटिंग करने का दमखम रखते हैं. भविष्य में पोरेल के भारत के लिए खेलने का मौका मिलता है तो पंत के लिए बड़ा खतरा पैदा हो सकता है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर