6,6,6,4,4,4,4,4,4.... चेतेश्वर पुजारा में आई रिंकू सिंह की आत्मा, कोहराम मचाते हुए रणजी में 50 गेंदों पर ही ठोक डाले 202 रन

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। ऐसी ही एक पारी उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेली, जो इन दिनों सुर्खियों में है। रिंकू सिंह के अंदाज में उन्होंने क्रिकेट मैदान को धुंआ-धुंआ कर दिया....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
pujara

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले एक साल से भारतीय टीम से बाहर है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन वह आज भी टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के सबसे दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने भारत के लिए कई मैच जिताऊ और यादगार पारियां खेली हैं। इसी बीच उनकी वो पारी सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने सिर्फ चौके और छक्के से कमाल करते पूरा मैदान धुंआ-धुंआ कर दिया।

यह भी पढ़ेंः हार्दिक पांड्या की चमकी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रोहित शर्मा की हुई छुट्टी

रणजी ट्रॉफी में Cheteshwar Pujara ने किया था बड़ा धमाका

pujara

साल 2013 में कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की ऐतिहासिक पारी सुर्खियों में रही थी। उन्होंने 427 गेदों का सामना करते हुए 49 चौकों और एक छक्के की मदद से 352 रनों की पारी खेली थी। ये वही इनिंग्स थी, जिसके दम पर पुजारा टीम इंडिया में अपनी जगह स्थापित कर पाए और भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे दिग्गज बल्लेबाज बन गए हैं।

कुछ इस प्रकार का रहा था मैच का हाल

सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेले गए उस मुकाबले की बात करें तो सौराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक 396 रनों तक पहुँच पाई। इसके बाद अपनी दूसरी पारी खेलने मैदान पर उतरी सौराष्ट्र की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 718 रन लगा दिए थे। जिसके बाद पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी के आधार पर इस मुकाबले में सौराष्ट्र को विजयी घोषित किया गया। इसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बड़ा योगदान रहा।

Cheteshwar Pujara के करियर पर एक नजर

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का करियर अभी तक काफी शानदार रहा है। 2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मुकाबलों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। जिसमें 19 शतक शामिल थे। फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो पुजारा के नाम 275 मुकाबलों में 52.00 की औसत से 21168 रन दर्ज हैं। इस स्तर पर वह 66 शतक भी जड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा की खुली किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना

cheteshwar pujara Ranji trophy