6,6,4,4,4,4,4,4...', दलीप ट्रॉफी से मिला विराट कोहली का तगड़ा रिप्लेसमेंट, फाइनल में गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए जड़ा शतक

Published - 13 Sep 2025, 04:09 PM | Updated - 13 Sep 2025, 04:17 PM

6 6 4 4 4 4 4 4 Got Strong Replacement For Virat Kohli In Duleep Trophy Smashed Bowlers In Final And Scored Double Century

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट का ही हिस्सा है। वो टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं। जिसके बाद टेस्ट क्रिकेट में उनकी जगह कौन लेगा? ये सवाल खड़ा हो रहा है।

अब देश में जारी दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह के लिए एक बल्लेबाज ने दावेदारी पेश की है। बल्लेबाज ने फाइनल मुकाबले में अपनी पारी से न सिर्फ टीम के स्कोर को 500 के पार पहुंचाया, बल्कि विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।

ये भी पढ़ें- क्या रोहित शर्मा और Virat Kohli को वनडे फॉर्मेट में मिलेगा फेयरवेल? राजीव शुक्ला ने इंटरव्यू में जवाब देकर दिया झटका

दलीप ट्रॉफी के फाइनल में मिला Virat Kohli का रिप्लेसमेंट?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट में अपनी पारी से धमाल मचाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अब टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन अब घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के फाइनल में 194 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले यश राठौड़ ने उनकी जगह की दावेदारी पेश की है। जिस तरह से विराट कोहली (Virat Kohli) को बड़े मैचों का हीरो कहा जाता है।

उसी तरह से दलीप ट्रॉफी में अपनी 194 रनों की पारी खेलने के बाद यश को भी बड़े मैच का खिलाड़ी कहा जा रहा है। दरअसल, घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल मुकाबला सेंट्रल जोन और साउथ जोन की टीमों के बीच में खेला जा रहा है। ये मैच बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर 11 सितंबर से शुरू हो चुका है।

मैच की बात करें, तो सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लेकिन ये फैसला टीम के विपक्ष में रहा। साउथ जोन की पहली पारी 149 रनों पर सिमट गई। लेकिन दूसरी पारी में यश राठौड़ की पारी के दम पर टीम ने 511 रनों का लक्ष्य विरोधी टीम को दे दिया।

यश राठौड़ ने खेली 194 रनों की पारी

दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में सेंट्रल जोन की दूसरी पारी में यश राठौड़ ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 194 रनों की शानदार पारी खेली। वो सिर्फ 6 रनों के अंतर से अपने दोहरे शतक से चूक गए। गुरजापनीत सिंह ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा।

गुरजपनीत सिंह द्वारा फेंकी गई गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और अंदर आकर स्टंप उखाड़ ले गई, जिसके चलते यश की डबल सेंचुरी नहीं बन सकी। उन्होंने 67 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और दो छक्के भी लगाए।

सेंट्रल जोन के पास है 305 रनों की बढ़त

13 तारीख के टी-ब्रेक होने तक सेंट्ल जोन के पास 305 रनों की बढत है। मैच की बात करें, तो साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 149 रन ही बना। सभी बल्लेबाज जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सेंट्रल जोन ने यश राठौड़ और कप्तान रजत पाटीदार की शतकीय पारी के दम पर 511 रनों की स्कोर बना डाला।

अब साउथ जोन दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। जहां पर शुक्रवार को टी-ब्रेक तक टीम ने 57 रन बनाए हैं। सेंट्रल जोन के पास अभी 305 रनों की बढ़त है। दलीप ट्रॉफी इस बार सेंट्रल जोन के पक्ष में जाती दिख रही है। अगर ऐसा होता है, तो रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम को जीत हासिल होगी। इस साल रजत पाटीदार की कप्तानी में ही आरसीबी ने भी पहली ट्रॉफी अपने नाम की थी।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli बनाम शुभमन गिल? 55 ODI मैचों के बाद कौन साबित हो रहा बेहतर बल्लेबाज? खुद ही देख लें STATS

Tagged:

Virat Kohli duleep trophy cricket news Yash Rathod Duleep Trophy final
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

दलीप ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच में हो रहा है।

दलीप ट्रॉफी 2025-26 में सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार हैं।