टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लग सकता है तगड़ा झटका, अचानक 6 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
Published - 21 Feb 2025, 08:43 AM

Table of Contents
ICC Champions Trophy: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का शानदार आगाज किया है। अब भारत का अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से होने वाला है। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद भारत के ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो जाएंगे। आईसीसी का यह इवेंट मेन इन ब्लू के लिए बेहद खास है और फैंस को रुलाने वाला है। क्योंकि भारत के इस टूर्नामेंट के बाद 6 खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। अब सबसे पहले जानते हैं कि ये 6 खिलाड़ी कौन हैं...
ICC Champions Trophy के बाद 6 भारतीय खिलाड़ी संन्यास ले सकते
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/19/yk88VltEIxqa95Ze0l1Z.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के बाद यह लगभग तय है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा संन्यास ले लेंगे। क्योंकि भारत को अगला बड़ा वनडे टूर्नामेंट 2 साल बाद खेलना है। उम्र के लिहाज से रोहित का उस इवेंट तक फिट होना संभव नहीं है। क्योंकि अभी उनकी उम्र 37 साल है। 2 साल बाद वे 39 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनका तब तक फिट रह पाना मुश्किल है। यही वजह है कि हालिया आईसीसी इवेंट के बाद उनके संन्यास लेने की संभावना है। रोहित ही नहीं विराट कोहली और रविंद्र जडेजा भी संन्यास ले सकते हैं। आपको बता दें कि कोहली और जडेजा की उम्र भी फिलहाल 36 साल है।
रोहित कोहली का आखिरी ICC टूर्नामेंट
विराट कोहली और जडेजा दो साल बाद 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में इन दोनों का उम्र के कारण 2027 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है। यही वजह है कि तीनों संन्यास ले सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के बाद बीसीसीआई नए कप्तान के साथ नई वनडे टीम तैयार करेगी। मौजूदा ICC इवेंट के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से लगभग साफ हो जाएगा कि कप्तान कौन होगा और विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का करियर कैसा रहेगा।
अमित मिश्रा समेत ये खिलाड़ी भी क्रिकेट को अलविदा कह सकते
इसके अलावा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अमित मिश्रा, पीयूष चावला और इशांत शर्मा भी संन्यास ले सकते हैं। इन खिलाड़ियों के संन्यास की अटकलें इसलिए और मजबूत हो जाती हैं क्योंकि ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में भी सक्रिय नहीं हैं। साथ ही इनकी उम्र भी इस समय काफी ज्यादा है, जिसके कारण टीम इंडिया में इनकी वापसी संभव नहीं लगती। यानी कुल 6 खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर