क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट (Test) मैचों को सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है। जहां प्रदर्शन कर पाना सभी के आसान नहीं होता है। इसीलिए तो सीमित ओवरों के खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने वाले बल्लेबाज भी यहां पर फेल हो जाते हैं। बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सभी प्रारूपों में बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा हो।
यहां तक कि कुछ ताबड़तोड़ छक्के लगाने के लिए प्रसिद्ध बल्ल्लेबाज भी यहां फेल हो जाते हैं। इसीलिए तो अभी तक के इतिहास में सिर्फ दो ही खिलाड़ियों ने टेस्ट में 100 छक्के लगाए हैं। लेकिन, आज हम सभी टीमों के उन पुछल्ले बल्लेबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
इन छह पुछल्ले बल्लेबाजों ने Test में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
6. उमेश यादव (भारत)
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 2011 में Test क्रिकेट में कदम रखा था और तब से कुल 49 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में उन्होंने अभी तक 154 विकेट लिए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं यादव जी ने 57 पारियों में बल्लेबाजी भी की है। जिनमें उन्होंने 31 के उच्चतम स्कोर के साथ कुल 394 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 37 चौके और 19 छक्के भी लगाए हैं। इस दौरान 11.58 की औसत और 51.70 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।
5. मोहम्मद शमी (भारत)
2013 से भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की धुरी बने हुए मोहम्मद शमी ने हाल में अपनी बल्लेबाजी से सभी को अचंभित कर दिया। शमी ने अभी तक कुल 54 Test मैच खेले हैं, जिनमें उनके खाते में 195 विकेट आए हैं। लेकिन, आपको बता दें कि हमेशा गेंदबाजी के लिए जाने-जाने वाले मोहम्मद शमी ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शानदार अर्धशतक लगाया। आपको बता दें कि शमी ने अभी तक अपने करियर में कुल 61 चौके और 21 छक्के जड़े हैं।
4. नील वागनर (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अपने राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 54 Test मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 3.02 की इकॉनमी के साथ 229 विकेट लिए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने बल्लेबाजी में भी अपने अच्छे खासे हाथ दिखाए हैं। नील ने अभी तक 69 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 695 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 66 का रहा। साथ ही उन्होंने अभी तक कुल 78 चौके और 26 छक्के जड़े हैं।
3. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 2011 से खेलते हुए कुल 73 Test मैच खेले हैं। जिनमें उनके नाम 292 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 2.97 की रही। साथ ही आपको बता दें कि उन्होंने 86 पारियों में बल्लेबाजी की है। इन पारियों में उन्होंने नाबाद 52 के उच्चतम स्कोर के साथ कुल 687 रन बना चुके हैं। साथ ही बल्लेबाजी करते समय कुल 68 चौके और 30 छक्के जड़े हैं।
2. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क लगातार 150 की रफ्तार से गेंद फेंकने में माहिर हैं। जिन्होंने अभी तक 61 Test मैच खेले हैं और 255 विकेट झटके हैं। जिसमें उनकी इकॉनमी 3.35 की रही है। साथ ही आपको बता दें कि स्टार्क ने अभी तक 91 पारियों में बल्लेबाजी भी की है। जिसमें उन्होंने 22.16 की औसत से 1596 रन बनाए हैं। इस दौरान स्टार्क के बल्ले से 157 चौकों और 43 छक्कों के साथ 10 अर्धशतक निकल चुके हैं।
1. टिम साउथी (न्यूजीलैंड)
2008 में टेस्ट क्रिकेट में अपनी शुरुआत करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने अभी तक कुल 79 Test मैच खेले हैं। जिनमें उनके खाते में 2.97 की इकॉनमी के साथ 314 विकेट झटके हैं। लेकिन, आपको बता दें कि उन्होंने 111 पारियों में बल्ले से भी जौहर दिखाया है। उन्होंने इस दौरान 5 अर्धशतक लगाते हुए कुल 1728 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि टिम ने पुछल्ले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 75 छक्के लगाए हैं साथ ही उनके बल्ले से 167 चौके निकले हैं।