6 छक्के- 5 चौके, वैभव सूर्यवंशी ने उड़ाई कंगारूओं की नींद, ऑस्ट्रेलिया की कुटाई कर ठोक डाले 70 रन

Published - 24 Sep 2025, 03:47 PM | Updated - 24 Oct 2025, 08:26 PM

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट का युवा सितारा वैभव सूर्यवंशी अपने बल्ले से लगातार विपक्षियों को दिन में तारे दिखाने में लगा है। इस बार उसके हत्थे चढ़ी है ऑस्ट्रेलियाई टीम, जिसके गेंदबाजों के खिलाफ पावर-हिटिंग का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए वैभव ने विपक्षी टीम को हैरान कर दिया। इस युवा बल्लेबाज ने 6 गगनचुंबी छक्के और 5 ताबड़तोड़ चौके जड़कर मुकाबले में जान डाल दी।

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के निडर स्ट्रोक्स ने कंगारुओं को हिलाकर रख दिया और मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। 70 रनों की तूफानी पारी खेलकर उसने क्रीज पर आत्मविश्वास और क्लास दोनों का परिचय दिया। यह एक ऐसी पारी थी जिसे ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण पर अपनी पूरी पकड़ के लिए याद किया जाएगा।

Vaibhav Suryavanshi ने उड़ाई कंगारुओं की नींद

भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की कभी कमी नहीं रही है और इसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिखा, जहां 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी धाक जमा दी। यूथ वनडे (Youth ODI) में वैभव ने केवल 68 गेंदों में 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके जड़े, जिससे कंगारू गेंदबाजों की लाइन और लेंथ पूरी तरह बिगड़ गई।

इतनी कम उम्र में वैभव का आत्मविश्वास और बल्लेबाजी का अंदाज दर्शाता है कि वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए एक बड़ा नाम बन सकते हैं। उनके शॉट्स में ताकत और टाइमिंग का बेहतरीन मेल देखने को मिला, जिसने दर्शकों और विशेषज्ञों को काफी प्रभावित कर दिया।

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर ने इंडिया-ए टीम की कप्तानी छोड़ने का किया फैसला, इस वजह से इस्तीफा देने को हुए मजबूर

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बढ़ीं मुश्किलें

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे। उन्होंने पावर प्ले का उपयोग करने की मंशा से तेजी से रन बनाने शुरू किए ताकि शुरुआत से ही टीम इंडिया को बढ़त रहे। हालांकि कंगारू गेंदबाज सटीक लाइन-लेंथ से दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सूर्यवंशी ने आते ही स्थिति बदल दी। उन्होंने न सिर्फ स्पिनर्स पर अटैक किया बल्कि तेज गेंदबाजों को भी बैकफुट पर धकेल दिया।

वैभव के छक्कों की ऊंचाई और चौकों की रफ्तार ने दर्शाया कि उम्र चाहे जो भी हो, टैलेंट सबसे बड़ा हथियार होता है। विपक्षी कप्तान ने फील्डिंग पोजिशन बदल-बदलकर वैभव को रोकने की कोशिश की, मगर उनका बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। यह पारी सिर्फ रन बनाने भर तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसने पूरी टीम के आत्मविश्वास को भी बढ़ाया।

भारतीय क्रिकेट का उज्ज्वल भविष्य

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की यह पारी भारतीय यूथ क्रिकेट के सुनहरे भविष्य की झलक देती है। 14 साल की उम्र में इतनी परिपक्वता और स्ट्राइक-रेट बनाए रखना आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने यह कर दिखाया। उनकी बल्लेबाजी ने चयनकर्ताओं को भी मजबूर किया है कि उन्हें एक खास टैलेंट के रूप में नोटिस करें।

यही नहीं, वैभव की तारीफ कोचिंग स्टाफ ने भी और कहा कि उनका खेल अनुशासित है और वह बड़े मंच पर सफल होने की क्षमता रखते हैं। ऑस्ट्रेलिया जैसे कठिन हालात में आकर वैभव का यह प्रदर्शन आने वाले सालों में उनकी क्रिकेट यात्रा के लिए प्रेरणादायी मील का पत्थर साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के साथ 3 वनडे के लिए बोर्ड ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL में बैन हुए इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

Tagged:

team india australia cricket news Vaibhav Suryavanshi IND U19 vs AUS U19 India U-19 vs Australia U-19 Youth ODI
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

वैभव सूर्यवंशी ने केवल 68 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली।

वैभव ने अपनी पारी में 6 छक्के और 5 चौके जड़े, जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लाइन और लेंथ पूरी तरह बिगड़ गई।

वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 14 साल के युवा बल्लेबाज हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी धाक जमा दी है।