World Cup 2023: विश्व कप 2023 का रोमांच क्रिकेट फैंस के सर चढ़ कर बोल रहा है. विश्व कप का ये एडिशन भी काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. भारतीय टीम लगातार 6 मैच जीत कर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी है तो न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें अभी भी सेमीफाइनल का रास्ता ढूंढने में लगी हैं.
पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और ये टीमें अंक तालिका में नीचे हैं. इंग्लैंड और पाकिस्तान को अफगानिस्तान हरा चुका है तो नीदरलैंड ने भी साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. हार जीत के अलावा चोट ने भी इस विश्व कप में टीमों को प्रभावित किया है. आईए उन 6 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बीच में चोटिल हुए और इस वजह से उनकी टीम की परेशानी बढ़ी.
हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अगर कुछ बुरा रहा है तो वो है स्टार ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या की इंजरी. हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ इंजर्ड हो गए थे. उनकी इंजरी गंभीर है और इसलिए वे पिछले 12 दिन से क्रिकेट से दूर हैं. उन्हें पूरी तरह फिट होने में 10 दिन का और समय लग सकता है. एनसीए की मेडिकल टीम द्वारा दी जा रही रिपोर्टों को मुताबिक हार्दिक श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे. वे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेले थे. संभावना जताई जा रही है कि वे सीधे सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे. हार्दिक की कमी को टीम इंडिया महसूस कर रही है.
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन IPL 2023 के पहले ही मैच में गंभीर रुप से इंजर्ड हो गए थे. उस समय कहा गया था कि वे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में नहीं खेल पाएंगे लेकिन इस खिलाड़ी ने फिटनेस पर कड़ी मेहनत की और बतौर कप्तान विश्व कप के लिए टीम में लौटे. अभ्यास मैच में भी खेला.
शुरुआती दो मैच नहीं खेलने के बाद वे बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग XI में लौटे थे और 78 रन की पारी खेली थी लेकिन इसी स्कोर पर उन्हें उंगली में चोट लग गई और वे 13 अक्टूबर के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं. न्यूजीलैंड बतौर कप्तान और मध्यक्रम बल्लेबाज उनकी कमी महसूस कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि वे 1 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे.
रीस टॉप्ली
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली से ज्यादा दुर्भाग्यशाली गेंदबाज शायद ही कोई होगा. लंबे कद के इस खतरनाक तेज गेंदबाज का करियर चोटों से बुरी तरह प्रभावित रहा है और वे इंजरी की वजह से वनडे विश्व कप 2019 तथा टी 20 विश्व कप 2022 नहीं खेल सके थे और ये दोनों टूर्नामेंट इंग्लैंड जीता था.
इंजरी की वजह से IPL 2023 का भी हिस्सा नहीं थे. इंजरी से रिकवरी के बाद वे विश्व कप 2023 के लिए चुने गए थे लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी उंगली पर चोट लगी और वे फिर से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो गए. ये इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है. उनकी जगह ब्राइडन कार्स को टीम में जगह दी गई है.
दसुन शनाका
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में औसत क्रिकेट खेली है. लेकिन उन्हें विश्व कप 2023 के दौरान सबसे बड़ा झटका तब लगा जब टीम के कप्तान दसुन शनाका इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. दसुन शनाका पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में इंजर्ड हो गए थे.
शनाका मध्यक्रम के बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज होने के साथ ही एक बेहतरीन कप्तान हैं और अपनी कप्तानी में वे श्रीलंका को क्वालिफायर जीता के लाए थे. इसके पहले एशिया कप 2022 भी उन्होंने अपनी कप्तानी में श्रीलंका को जीताया था. उनकी कमी विश्व कप में श्रीलंका महसूस कर रही है. उनके विकल्प के रुप में चमिका करुणारत्ने को चुना गया है.
मथिशा पाथिराना
श्रीलंका क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कप्तान शनाका के साथ ही दूसरा बड़ा झटका लगा तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना के रुप में. शुरुआती मैचों में महंगे रहे पाथिराना को जूनियर मलिंगा कहा जाता है. हालांकि उन्हें वनडे का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन टी 20 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें विश्व कप में मौका दिया गया था. कंधे में इंजरी की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. उनके रिप्लेसमेंट के रुप में श्रीलंका ने पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को टीम में शामिल किया है.
शादाब खान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बेहद निराशाजनक रहा है. टीम अपने 6 में से 4 मैच गंवाकर टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में भी पाकिस्तान को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसी मैच पाकिस्तान के उपकप्तान और टीम के सबसे बेहतरीन फिल्डर शादाब खान इंजर्ड हो गए.
फिल्डिंग के दौरान शादाब थ्रो करते समय गिर पड़े और उनकी गर्दन इंजर्ड हो गई जिस वजह से उन्हें मैच से बाहर जाना पड़ा. उनकी जगह पाकिस्तान ने ओसामा मीर को प्लेइंग XI में शामिल किया था. देखना होगा शादाब बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उतरते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- भारत के लिए वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी! अब किसी हाल में रोहित-द्रविड़ नहीं देंगे मौका