मुंबई इंडियंस की टीम में रहे इन 6 टी20 के स्टार खिलाड़ियों को कभी नहीं मिला खेलने का मौका

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की शुरुआत होने में अब बस एक दिन बचा है. भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते केसों की वजह से इस साल टूर्नामेंट का आयोजन युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम ने चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है.
आपको बता दें की मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में खिताब जीते हैं. इन 12 वर्षों के आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इन खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग जैसे महान खिलाड़ी भी शामिल रहे. इस दौरन कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें मुंबई ने अपनी टीम ने ऑक्शन में खरीदने के बावजूद एक भी मैच में मौका नहीं दिया.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस विशेष लेख में हम आपको ऐसे ही 6 खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने बड़ी रकम में खरीदकर भी एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. तो चलिए हम आपको उन 6 खिलाड़ियों से रूबरू करवाते हैं-
6, जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के शानदार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम के एक खास खिलाड़ी हैं. हेजलवुड इस लिस्ट में वो 6वें खिलाड़ी हैं जिनको मुंबई की टीम से एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिला. दरअसल आईपीएल 2014 में मुंबई इंडियंस ने इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया था. वह पिछले सीजन में भी मुम्बई की टीम में ही थे. हालाँकि उस दौरान उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौक़ा नहीं मिला था.
वहीं आईपीएल 2020 की बात करे तो जोश हेजलवुड को चेन्नई ने नीलामी ने 2 करोड़ रुपयों में खरीदा है. चेन्नई को एक अच्छे गेंदबाजी विकल्प की जरूरत थी और उन्हें जोश के रूप में बढ़िया खिलाड़ी मिला है. आईपीएल 2020 में वह चेन्नई की टीम के लिए अपना पहला मैच खेले सकते हैं.
5, कॉलिन मुनरो
न्यूजीलैंड के तूफानी सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो हमारी इस लिस्ट में 5वें नंबर पर शामिल हैं. दरअसल मुनरो को आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस ने जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. हालाँकि मुनरो को इस सीजन एक भी मैच में खेलने का मौक़ा नहीं मिला था, शायद इसका कारण टीम में पहले से ही शानदार विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी थी.
मुनरो ने आईपीएल में अभी तक केवल 13 ही मुकाबले खेले हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन इस दौरान अच्छा नहीं रहा है. इन 13 मैचों में उन्होंने 14.75 की बेहद साधारण औसत और 125.33 की स्ट्राइक रेट से 177 रन ही बनाए हैं. मुनरो को दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था. भले ही मुनरो का प्रदर्शन आईपीएल में उतना अच्छा नहीं रहा हो लेकिन वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं.
4, निकोलस पूरन
एक और विदेशी खिलाड़ी, जो इंडियन प्रीमियर लीग के 2017 संस्करण में आईपीएल जीतने वाले एमआई टीम का हिस्सा थे. वो थे वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज निकोलस पूरन , उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिला क्योंकि मुंबई इंडियंस ने पार्थिव पटेल को अपने विकेटकीपर के रूप में इस्तेमाल किया. इसी कारण पूरन को इस दौरान एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
निकोलस पूरन को साल 2019 की आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.2 करोड़ की राशि के साथ टीम में शामिल किया था. निकोलस पूरन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं और आसानी से बड़े-बड़े छक्के लगा सकते हैं. उन्होंने पिछले सीजन 157 के प्रभावी स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे. पूरन विकेटकीपिंग की कर सकते हैं. आईपीएल 2020 पर पंजाब की टीम को इस खिलाड़ी से बहुत उम्मीदें होंगी.
3, फिलिप ह्यूस
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत क्रिकेट इतिहास में सबसे दुखद क्षणों में से एक थी. बहुत कम लोग जानते हैं कि फिलिप ह्यूज कभी मुंबई टीम का हिस्सा भी थे. जब मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2013 का आईपीएल संस्करण जीता था, तब उस समय इस टीम फिलिप ह्यूस मुंबई की टीम का हिस्सा थे.
हालाँकि उन्हें कभी भी खेल खेलने का मौका नहीं मिला. इसी कारण इस खिलाड़ी के नाम आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक भी रन नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है.
2, कुलदीप यादव
हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं भारतीय टीम के शानदार फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव. दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के 2012 संस्करण के दौरान कुलदीप यादव भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें इस दौरान एक भी मैच में टीम से खेलने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद यह खिलाड़ी कोलकाता नाईट राइडर्स में शामिल हो गया.
केकेआर के प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हैट्रिक विकेट ले चुके हैं. कुलदीप यादव जबरदस्त चाइनामैन गेंदबाज हैं और उनकी गेंद को पिक करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 40 मैचों में 39 विकेट चटकाए हैं. हालाँकि पिछला सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा था.
लेकिन यूएई की कंडीशंस को देखते हुए वो जोरदार वापसी कर सकते हैं. पिछला सीजन खराब जाने की वजह से वो इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे और इसी वजह से वो काफी घातक साबित हो सकते हैं.
1, एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड के 30 वर्षीय बल्लेबाज एलेक्स हेल्स, जिन्हें सर्वश्रेष्ठ टी 20 बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. यह समय वर्ष 2015 था जब एलेक्स हेल्स को मुंबई के लिए अपना पहला आईपीएल ब्रेक मिला था. उन्हें कोरी एंडरसन के प्रतिस्थापन के रूप में चुना गया था. हालांकि, टीम प्रबंधन ने अनुभवी खिलाड़ी लेंडल सिमंस को लगातार मौके दिए जिस कारण एलेक्स को इस दौरान खेलने का कोई मौका नहीं मिला.
आपको बात दें कि हेल्स को साल 2020 संस्करण के लिए हुए नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला है. एलेक्स हेल्स का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था. एलेक्स हेल्स ने अब तक 60 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में 136.66 की धुआंधार स्ट्राइक रेट से 1644 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल हैं.
एलेक्स हेल्स का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर तो शानदार रहा है, परंतु उनका आईपीएल करियर उतना शानदार नहीं रहा है. वह आईपीएल के 2018 संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 6 आईपीएल मैचों में 125.42 की स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं.