एशिया कप 2025 से 6 दिन पहले मुश्किल में छोड़ गया ये स्टार खिलाड़ी, टी20 क्रिकेट से रातों रात किया संन्यास का ऐलान

Published - 02 Sep 2025, 09:12 AM | Updated - 02 Sep 2025, 09:27 AM

6 Days Before Asia Cup 2025 This Star Player Left Team In Trouble He Announced Retirement From T20 Cricket Overnight

एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत में चंद दिनों का समय बाकी है। सभी टीमें यूएई के लिए जल्द ही उड़ान भरेंगी। टीम इंडिया भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक बार फिर से ये खिताब जीतने के लिए तैयार है। टीम को 10 तारीख को अपना पहला मैच खेलना है।

लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) से सिर्फ 6 दिन पहले ही एक दिग्गज गेंदबाज ने टी-20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। स्टार गेंदबाज ने टी-20 क्रिकेट से रातों-रात अलग होने का निर्णय कर लिया है। कौन है ये खिलाड़ी, जिसने लिया एशिया कप से पहले टी-20 से संन्यास? जानिए....

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले भारत के खेमे में आई बुरी खबर, कप्तान हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लसमेंट में नए कैप्टन का ऐलान

Asia Cup 2025 से पहले इस स्टार गेंदबाज ने लिया संन्यास

एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। यूएई में ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरू होने से महज 6 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टी-20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम एशिया कप (Asia Cup 2025) का हिस्सा नहीं है। लेकिन अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप से पहले ही दिग्गज गेंदबाज ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा गया है। अपनी रिटायरमेंट को लेकर मिचेल स्टार्क ने कहा कि

"टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप में, सिर्फ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय ग्रुप में थे और इस दौरान खेलने का बहुत मजा आया।

2027 में होने वाले भारत के टेस्ट दौरे, एशेज और एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताजा, फिट और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का यही मेरा सबसे अच्छा तरीका है।"

टी-20 विश्व कप से करीब 6 महीने पहले ले लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के 35 साल के धाकड़ गेंदबाज ने आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 से पहले टी-20 से रिटायरमेंट का फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया है। उनके इस फैसले ने फैंस का हैरान कर दिया है। लेकिन गेंदबाज का कहना है कि वो वनडे विश्वकप और टेस्ट फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहते हैं।

ऐसे में उनकी प्राथमिकता फिटनेस पर ध्यान देने की है। जिसके चलते खिलाड़ी ये कदम उठाया है। बताते चलें कि आईसीसी टी-20 विश्वकप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में साल 2026 में फरवरी-मार्च में आयोजित होने वाला है।

भारत के खिलाफ खेला था आखिरी टी-20 मैच

मिचेल स्टार्क ने साल 2024 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था, जोकि आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 का मुकाबला था। इसके बाद वो टी-20 टीम से बाहर हैं। खिलाड़ी का टी-20 करियर काफी शानदार रहा है। स्टार्क टी-20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

उन्होंने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी-20 करियर की शुरुआत की थी। अब तक वो कंगारू टीम के लिए 65 मैचों के 7.74 की इकॉनमी से 79 विकेट लिए। उन्होंने 5 टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया है।

फॉर्मेटमैचविकेटऔसतइकॉनमी4 विकेट5 विकेट10 विकेट
टेस्ट10040227.023.4120162
वनडे12724423.405.261290
टी20ई657923.817.74100

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे खेलने नहीं जाएंगे Asia Cup 2025 में शामिल ये 7 खिलाड़ी, 16 सदस्यीय टीम हुई फाइनल

Tagged:

Team Australia mitchell starc cricket news Asia Cup 2025 Mitchell Starc Retirement
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

मिचेल स्टार्क ने साल 2024 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था, जोकि आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 का मुकाबला था। इसके बाद वो टी-20 टीम से बाहर हैं।

मिचेल स्टार्क ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी-20 करियर की शुरुआत की थी। अब तक वो कंगारू टीम के लिए 65 मैचों के 7.74 की इकॉनमी से 79 विकेट लिए हैं।