क्रिकेट (Cricket) के खेल ने छोटे हों या बड़े, सभी के दिलों को जीता है। वैसे सिर्फ इस खेल नहीं बल्कि इसके खिलाड़ियों का भी बहुत बोलबाला है लोगों के बीच। हर एक गेंद के साथ बढ़ता हुआ रोमांच, सभी इसके दीवाने हैं। और तो और जब बल्लेबाज गेंद को सीमारेखा के पार भेजता है तब तो देखने का मजा और बढ़ जाता है।
गेंद को बल्ले से हिट करने के लिए बल्लेबाज खास एंगल से बल्ला घुमाता है। इस बल्ला घुमाने की प्रक्रिया को शॉट्स कहते हैं। हर बल्लेबाज के अपने-अपने पसंदीदा शॉट्स हैं। आज हम ऐसे ही कुछ बल्लेबाजों के प्रसिद्ध शॉट के बारे में बात करेंगे। आपको बस यह बताना है कि किस खिलाड़ी का कौन सा शॉट आपको पसंद है।
इन छह Cricketers के शॉट हैं प्रसिद्ध
6. बाबर आजम (कवर ड्राइव)
पाकिस्तान टीम के वर्तमान कप्तान और सबसे उम्दा Cricketer बाबर आजम ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम का परचम फहरा दिया है। उनका नाम पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हो चुका है। अपने 80 मैचों में 13 शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके बाबर आजम पर पूरी टीम का भार है। वैसे तो इस बल्लेबाज के बल्ले से सभी शॉट्स निकलते हैं, लेकिन इनको सबसे ज्यादा पसंद है कवर ड्राइव।
यह शॉट ना सिर्फ बाबर को बल्कि उनके प्रशंसकों को भी बहुत ज्यादा पसंद है। बाबर के करियर के ज्यादा रन कवर ड्राइव से ही बने हैं। कवर ड्राइव को आमतौर पर तो सीधे बल्ले से ही खेला जाता है। लेकिन, जब यह शॉट कवर क्षेत्ररक्षण की दिशा में जाता है तो इसे कवर ड्राइव कहा जाता है और बाबर को इस शॉट पर रन बनाना बहुत पसंद है।
5. जो रूट (स्वीप शॉट)
क्रॉस बैट के साथ खेला जाने वाला यह शॉट Cricketer फ्रंट फुट पर आकर खेलता है। इस शॉट पर गेंद आमतौर पर स्क्वायर लेग या फाइन लेग की तरफ जाती है। वैसे तो यह शॉट आमतौर पर धीमी गेंदों पर खेलने के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन कुछ बल्लेबाज तेज गेंदों पर भी यह शॉट बहुत ही आराम से खेलते हैं। ऐसे ही एक बल्लेबाज हैं इंग्लैंड टीम के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट।
इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जो रूट ने 105 टेस्ट, 151 वनडे और 32 टी20 मैचों में 15 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। साथ ही 36 शतक भी लगाए हैं। इंग्लैंड के कप्तान रूट ने हर बार अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी और अपनी टीम के बीच अंतर पैदा किया है। ऐसा कोई मैच नहीं जिसमें उन्होंने ज्यादातर रन स्वीप शॉट से ना बनाए हों। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी देखने को मिला था।
4. ग्लेन मैक्सवेल (रिवर्स स्वीप)
ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी मैदान पर अजीबोगरीब शॉट मारने के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए इस Cricketer ने कई बार गेंद को सीमारेखा के पार भेजा था। यही नहीं अपनी टीम के लिए भी मैक्सवेल ने बल्ले से जौहर दिखाया है।
116 वनडे और 72 टी20 मैचों में क्रमशः 3230 और 1780 रन बना चुके दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल ने लगभग हर मैच में अपने रिवर्स स्वीप शॉट से रन बटोरे हैं। उनके इस शॉट को देखने भर से ही दर्शकों का मैन भर जाता है। सिर्फ चौके ही नहीं इन्होने कई बार रिवर्स स्वीप से कई बार छक्के भी लगाए हैं।
3. जोस बटलर (स्कूप शॉट)
Cricket के सबसे जोखिम भरे शॉट्स में से एक है स्कूप शॉट। यह शॉट शार्ट पिच और बाउंसर गेंदों पर खेला जाता है। इस शॉट को खेलते समय बल्लेबाज को आक्रामक होना पड़ता है और फ्रंट फुट पर रहना पड़ता है। स्कूप शॉट से गेंद विकेट कीपर के होते हुए सीमारेखा की तरफ जाती है।
इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को स्कूप शॉट से रन बनाना बहुत ही ज्यादा पसंद है कि लगभग हर मैच में यह शॉट उनके बल्ले से दिख ही जाता है। बटलर के लिए यह कोई मुश्किल शॉट भी नहीं है, क्योंकि वो खुद भी एक विकेटकीपर हैं। 50 टेस्ट, 148 वनडे और 80 टी20 मैच खेल चुके इस खिलाड़ी के नाम 8 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं।
2. विराट कोहली (ऑन साइड फ्लिक)
भारतीय कप्तान विराट कोहली को मौजूदा समय का सबसे अच्छा बल्लेबाज माना जाता है। यहां तक कि Cricket के मौजूदा दौर के ही कई खिलाड़ी उनकी तरह बनना चाहते हैं। कुल 8 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले कोहली के नाम 22 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं। यही नहीं सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले वो ही हैं।
वैसे तो कप्तान कोहली के खेल में बहुत से शॉट दर्ज हैं। लेकिन, जब वो ऑन साइड के तरफ फ्लिक शॉट लगाते हैं तो गेंद सीमारेखा के पार ही जा कर रूकती है। उनके इस शॉट के ना सिर्फ प्रशंसक बल्कि पूरी टीम भी है। मैदान कोई भी हो, क्रिकेट का प्रारूप कोई भी हो और चाहे प्रतिद्वंद्वी कोई भी टीम हो विराट ऑन साइड की तरफ फ्लिक शॉट शॉट नहीं भूलते हैं।
1. रोहित शर्मा (पुल शॉट)
2003 Cricket World Cup का फाइनल मैच याद है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कई बार फ्रंट फुट को उठाकर गेंद को स्क्वायर लेग और मिड विकेट की तरफ से सीमारेखा के पार भेजी थी। इस शॉट को ही पुल शॉट कहते हैं। वैसे भले ही यह शॉट हमें तब देखने को मिला हो, लेकिन पहचान और हमारे जेहन में इसे बैठाया है भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने।
रोहित शर्मा पुल शॉट के जरिये छक्का लगाने में बहुत मजा आता है। उनके इस शॉट के दीवाने तो हर आयु वर्ग के लोग हैं। ऐसे ही नहीं रोहित को हिटमैन की उपाधि मिल गई है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक शर्मा जी के ही नाम हैं। यही नहीं वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी (264) के दौरान कई बार उन्होंने गेंद को इस शॉट के जरिये ही सीधे सीमारेखा के पार भेजा था।