ये 6 युवा क्रिकेटर्स भविष्य में किसी भी प्रारूप में नंबर एक पर काबिज होने की रखते हैं क्षमता

author-image
पाकस
New Update
ऋषभ पंत की तस्वीर साझा कर रोहित शर्मा ने 'रैपर' बादशाह से की तुलना, तो केदार जाधव ने ऐसे लिए मजे

Cricket खेल है एक टीम का और इन टीमों को खुद को बेहतर साबित करने के लिए जीत दर्ज करनी पड़ती है। वैसे जीत दर्ज करने के लिए सिर्फ एक टीम की तरह प्रदर्शन करना ही काफी नहीं है, बल्कि सभी टीमों में कम से कम एक खिलाड़ी ऐसा भी होना चाहिए जो मैच में असाधारण प्रदर्शन कर सके। 

वैसे आपको बता दें कि वर्तमान समय में सभी टीमों में कुछ तो ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की बात करेंगे जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भविष्य में Cricket के किसी ना किसी फॉर्मेट में नंबर एक बन सकते हैं।

इन छह Cricketers में हैं भविष्य में नंबर एक बनने की क्षमता

6. वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)

wh cricket

श्रीलंका Cricket टीम के लिए 4 टेस्ट, 24 एकदिवसीय और 19 टी20 मैचों में 52 विकेट लेने के साथ ही 877 रन बना चुके वनिंदु हसरंगा ने कई बार अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई है। वैसे तो अभी उन्हें ज्यादा लम्बा समय नहीं बीता है, लेकिन फिर भी अपने खेल से उन्होंने सभी को बहुत प्रभावित किया है।

आपकों बता दें की हाल में खत्म हुई लंका प्रीमियर लीग में भी हसरंगा ने अपने खेल से टीम को विजेता बनवाया है। जी हां वनिंदू हसरंगा (पिन्नादुवागे वानिंदू हसरंगा डी सिल्वा)। इस खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 मैचों में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने 127 रन भी बनाए थे।

5. कैमरून ग्रीन (Cameron Green)

CG

ऑस्ट्रेलिया टीम के युवा हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने सिर्फ 22 साल की उम्र में ही सभी को प्रभावित कर दिया है। Cricket की इस दुनिया में अनुभवी खिलाड़ियों के सम्मुख छोटी उम्र में खुद को साबित करना बहुत प्रशंसनीय कार्य है। वैसे अभी ग्रीन को और भी ज्यादा सीखना है और उनके पास बहुत सारा समय है।

ग्रीन ने कंगारू टीम के लिए अभी तक सिर्फ 4 टेस्ट और 1 ही टी20 मैच खेला है। जिनमें क्रमशः 236 व 21 रन उनके नाम दर्ज हैं। लेकिन, अगर उनके प्रथम श्रेणी 29 मैचों पर नजर डाली जाए तो 2116 रन और 7 शतक के साथ ही 4 अर्धशतक इस बात की गवाही दे रहे हैं कि अगर इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को मौके मिलते रहे तो बहुत जल्द वो किसी ना किसी प्रारूप में नंबर एक बन जाएंगे।

4. शाहीन आफरीदी (Shaheen Shah Afridi)

shoaib akhtar

पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी आलराउंडर Cricketer शाहिद आफरीदी के होने वाले दामाद और पाकिस्तान के वर्तमान तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की गेंदें तो 2018 से विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर ढा रही हैं। 2019 के विश्व कप में वो पाकिस्तानी टीम के मैच जिताऊ गेंदबाज रहे थे।

पाकिस्तान के प्रतिभाशाली 21 वर्षीय गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने इतनी छोटी सी उम्र में ही सातवें सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने लगातार तीन वनडे मैचों में चार विकेट भी लिए हैं। 17 टेस्ट में 58 विकेट, 28 वनडे मैचों में 53 विकेट और 25 टी20 मैचों में 27 विकेट उनकी प्रतिभा की गवाही देते हैं और ऐसे ही वो नंबर एक की गद्दी पर भी बैठ सकते हैं।

3. शुभमन गिल (Shubman Gill)

शुभमन गिल

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वैसे तो इस वक्त अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और चोट से भी उबरने की कोशिश में भी लगे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय Cricketer में पदार्पण करने के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं।

वैसे आपको बता दें कि भले ही गिल ने भारतीय टीम के लिए कोई ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। लेकिन, अगर उनके प्रथम श्रेणी मैचों की तरफ नजर डाली जाए तो उन्होंने सिर्फ 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 2684 रन के साथ ही 58 लिस्ट ए मैचों में 2313 रन बनाए हैं। ऐसे में शुभमन को कुछ और मौके मिल जाएं तो वो बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

2. सैम करन (Sam Curran)

Sam Curran

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में नाबाद 95 रन बनाकर भारतीय टीम को चिंता में डाल देने वाले इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी सैम करन ने हर बार गेंद और बल्ले से टीम को जीत दिलवाने की पूरी कोशिश की है।

अपने 21 टेस्ट मैचों में 44 विकेट व 741 रन, 11 वनडे मैचों में 12 विकेट के साथ ही 141 रन बनाकर टीम में खुद को सबसे बेहतर खिलाड़ी बना लिया है। उनके होने से टीम को जीत की उम्मीद बनी रहती है। आपको बता दें कि Cricket के तीनों ही प्रारूपों में सैम करन नंबर एक बनने के काबिल हैं।

1. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

pant

Indian Cricket के उदयीमान प्रतिभाशाली क्रिकेटर ऋषभ पंत ने पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलवाई है। यही नहीं हाल में खत्म हुई विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में भी ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को एक लड़ने लायक स्कोर दिया था। जिस वजह से कीवी टीम को जीत के लिए अच्छी खासी मसक्कत करनी पड़ी।

सिर्फ 23 साल की उम्र में ही World Cricket में अपनी अलग ही पहचान बना चुके ऋषभ विकेट के आगे के साथ ही विकेट के पीछे से भी बेहद प्रभावी सिद्ध हुए हैं। उन्होंने अभी तक सिर्फ 21 टेस्ट, 18 वनडे और 33 टी20 मैच ही खेले हैं। जिनमें 3 शतक और 11 अर्धशतक वो लगा चुके हैं। साथ ही 107 अंतरराष्ट्रीय शिकार भी उनके नाम दर्ज हैं। ऐसे में यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी किसी ना किसी प्रारूप में नंबर एक बनने का पूरा हकदार है।

शुभमन गिल ऋषभ पंत सैम करन कैमरून ग्रीन वनिंदु हसरंगा