मौजूदा समय के टॉप 6 ऑलराउंडर, जो करते हैं दाएं हाथ से गेंदबाजी और बाएं हाथ से बल्लेबाजी

Published - 27 Jul 2021, 10:15 AM

मौजूदा समय के टॉप 6 ऑलराउंडर, जो करते हैं दाएं हाथ से गेंदबाजी और बाएं हाथ से बल्लेबाजी

Cricket के खेल में हर एक गेंद में मैच का रुख पलट सकता है। वैसे तो हर टीम में बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद हैं। लेकिन, फिर भी हर टीम में सिर्फ एक या दो खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो तुरुप का इक्का साबित हो जाते हैं और खेल का रुख पलट सकते हैं। इन खिलाड़ियों को कहा जाता है आलराउंडर।

किसी भी टीम के प्लेइंग इलेवन को संतुलित करने के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है और Cricket इतिहास में बहुत ही कम ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने इतिहास में नाम कमाया है। ऐसे में आज हम उन हरफनमौला Cricketers के बारे में जानेंगे, जो मौजूदा समय में सक्रिय हैं और दाएं हाथ से गेंदबाजी और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।

ये 6 आलराउंडर खिलाड़ी करते हैं दोनों हाथों से प्रदर्शन

1. राहुल तेवतिया

rahul tewatia

राहुल तेवतिया घरेलू Cricket में एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी माने जाते हैं। 2020 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल खेलते हुए राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर सबको चौंका दिया था और रातों-रात सुपरस्टार बन गए। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ ही दाहिने हाथ से गेंदबाजी करने वाले राहुल तेवतिया ने 2021 के आईपीएल में भी अभी तक सभी को प्रभावित किया और अच्छे ऑलराउंडर लिस्ट में शुमार हो गए हैं।

2. सुनील नरेन

sunil

सुनील नरेन ने अंतरराष्ट्रीय Cricket में रहस्यमयी एक्शन के साथ जबरदस्त स्पिनर के तौर पर डेब्यू किया था। तब उनकी बॉलिंग को समझ पाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं था, लेकिन जब खिलाड़ी उनकी गेंदों को अच्छी तरह से खेलने लगे तब सुनील अपने गेम में बड़े बदलाव के साथ बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाने शुरू किए और कई यादगार पारियां खेल गए। अब चाहे राष्ट्रीय टीम हो फिर आईपीएल, उनके आलराउंडर प्रदर्शन से सभी चकित रह जाते हैं। आपकों बता दें कि सुनील नरेन दाहिने हाथ से गेंदबाजी करने के साथ-साथ बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं।

3. मोईन अली

moeen

इंग्लैंड के भरोसेमंद आलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली बाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ-साथ दाएं हाथ से शानदार स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। उनकी परफॉर्मेंस हमेशा ऐसे ही लाजवाब रही है। उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस की वजह से ही T20 लीग में उनकी अहमियत बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी है। आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अली मैच दर मैच तुरुप का इक्का साबित होते हैं। आईपीएल के 14वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके आतिशी 58 रन को कौन भूल सकता है।

4. वाशिंगटन सुंदर

sundar

भारतीय युवा पीढ़ी के उभरते हुए Cricketer वाशिंगटन सुंदर बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार हो चुके हैं। उनकी टीम इंडिया के लिए T20 की परफॉर्मेंस हो या टेस्ट मैच की या फिर आईपीएल में आरसीबी के लिए उनका प्रदर्शन हमेशा ही लाजवाब रही है। बता दें कि वाशिंगटन सुंदर भी दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने के साथ ही बाएं हाथ बल्लेबाजी करते हुए एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर बनने की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं।

5. जिमी नीशम

neesham cricket

न्यूजीलैंड के जिमी नीशम भी धाकड़ ऑलराउंडर में से एक हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड टीम को कई ऐसे मैच अपने दम पर जिताए हैं, जब उनकी टीम उम्मीद छोड़ चुकी होती है। नीशम बाएं हाथ के एक आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं। उनके हरफनमौला प्रदर्शन को देखते हुए ही आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने अच्छी खासी रकम के साथ उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।

6. बेन स्टोक्स

ben

दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस लिस्ट के सबसे अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी हैं। जिन्होंने अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर इंग्लैंड टीम को 2019 Cricket World Cup जिताने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बेन स्टोक्स बाएं हाथ के आक्रमक बल्लेबाज होने के साथ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं और अपने दोनों डिपार्टमेंट से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। बेन स्टोक्स मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी करने के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। यही नहीं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पांच बल्लेबाजों में इकलौते आलराउंडर खिलाड़ी थे।

Tagged:

राहुल तेवतिया मोईन अली सुनील नरेन
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.