WTC के पहले सत्र में इन 5 गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का है दबदबा

author-image
पाकस
New Update
aswin test match

ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का पहला सीजन अगस्त 2019 में शुरू हुआ और जून 2021 में समाप्त हो गया। अंतिम खिताबी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथेम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली। WTC के इस पहले सत्र में सभी खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किए गए। इसी सिलसिले में आज हम इस लेख में उन गेंदबाजों को सूचीबद्ध करेंगे, जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 में सबसे अधिक विकेट (50 से ज्यादा) लिए हैं।

इन पांच गेंदबाजों ने WTC में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

5. नाथन लियोन (Nathan Lyon, 56 विकेट)

lyon

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने डब्ल्यूटीसी (WTC) में 14 मैचों में 56 विकेट लिए हैं। उन्होंने 31.37 की औसत और 67.5 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। लियोन ने कुल मैचों में 6/49 के सर्वश्रेष्ठ पारी के आंकड़े के साथ चार बार पारी में पांच विकेट और एक बार मैच दस विकेट झटके हैं। चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज रहे।

4. टिम साउथी (Tim Southee, 56 विकेट)

southee

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 20.82 के औसत और 46.2 की स्ट्राइक रेट से 56 विकेट लिए हैं। इसमें तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। कीवी टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने में मदद करने में साउथी की अहम भूमिका रही है। वह 2020 में हुई दो मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे।

3. स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad, 69 विकेट)

broad

डब्ल्यूटीसी (WTC) 2019-21 में अग्रणी विकेट लेने वालों की संख्या में स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्रॉड के नाम 17 मैचों की 32 पारियों में 20.08 की औसत और 43.4 के स्ट्राइक रेट से 69 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 6/31 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े के साथ पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा दो बार और एक बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

2. पैट कमिंस (Pat Cummins, 70 विकेट)

cummins

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस डब्ल्यूटीसी (WTC) 2019-21 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 14 मैचों में 21.02 की औसत और 47.6 के स्ट्राइक रेट के साथ 70 विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए Test Championship में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कमिंस ने डब्ल्यूटीसी में केवल एक बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। बावजूद इसके आपकों बता दें कि पैट पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नाक में दम किया हुआ था।

1. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin, 71 विकेट)

R ashwin WTC

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल के महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। अगर टेस्ट चैम्पियनशिप की बात करें तो इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने 13 मैचों में 20.33 की औसत और 46.9 के स्ट्राइक रेट के साथ WTC में सबसे ज्यादा 71 विकेट लिए हैं।

टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 7/145 का है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में बनाया था। इस आंकड़े के साथ ही अश्विन ने पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा चार बार किया है। सिर्फ इतना ही नहीं अश्विन ने इस साल ही चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर बल्ले से भी कमाल दिखाया था।

रविचंद्रन अश्विन स्टुअर्ट ब्रॉड नाथन लियोन पैट कमिंस टिम साउथी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021