WTC फाइनल में भिड़ने से पहले एक नजर डालते हैं भारत और न्यूजीलैंड के टॉप 6 बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर

author-image
पाकस
New Update
WTC

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 18 से 22 जून तक खेला जाना है. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार हैं. यह मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने पिछले कुछ सालों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस दौरान दोनों ने विभिन्न देशों और हालातों में भी जीत दर्ज की है. हर टीम के लिए उसे टॉप 6 खिलाड़ी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, जो बैटिंग से बड़े से बड़े लक्ष्य को भी हासिल कर लेते हैं. ऐसे में आज हम बात करेंगे न्यूजीलैंड और भारत की टीम के टॉप छह खिलाड़ियों की जो इस बार भी बड़ा अंतर बनाएंगे.

न्यूजीलैंड ने भारत के मुकाबले टीम में किए हैं कम बदलाव

विराट vs विल्लिंसम

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वैसे तो टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. लेकिन, जब बात टीम में नंबर-1 से लेकर नंबर-6 तक के खिलाडियों की बात की जाए. जो मुख्यतः बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. तो 1 जनवरी 2018 से लेकर अभी तक भारतीय टीम ने अपने 32 मैचों में कुल 20 खिलाड़ियों को अजमाया है.

वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात की जाए तो इस टीम ने इस दौरान 22 टेस्ट खेले हैं और 1 से लेकर 6 नंबर तक सिर्फ 12 बल्लेबाजों को आजमाया है. दोनों ही टीमों ने इन नम्बर्स पर नाईट वाचमैन को भी खिलाया है. साथ ही अगर आंकड़ों की बात करें तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाजों बेहतर लय में रहे हैं. WTC फाइनल मैच में सभी को जौहर दिखाना होगा.

न्यूजीलैंड ने 4 ओपनरों को दिए मौके

Rohit-Sharma-and-Tom-Latha

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें भले ही WTC के फाइनल में पहुंच चुकी हों. लेकिन, टीम के लिए नियमित सलामी बल्लेबाज ढूँढने में दोनों की ही हालत खस्ता रही है. जहां न्यूजीलैंड ने 4 खिलाड़ियों को आजमाया है वहीं भारत ने 9 खिलाड़ियों को मौके दिए हैं. कीवी टीम की तरफ से जीत रावल ने 14 मैचों में, थॉमस ब्लंडेल ने 7 मैचों में, विल यंग ने 1 तो वहीं टॉम लाथम ने पूरे 22 मैचों में सलामी बल्लेबाजी की है.

इसके उलट अगर भारतीय टीम की बात करें तो मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल ने 13-13 मैचों में पारी की शुरुआत की है. वहीं रोहित शर्मा ने 11 मैचों में यह कमान संभाली है. इन तीनों के अलावा टीम ने शुभमन गिल को 7, पृथ्वी शॉ को 5, शिखर धवन को 6, मुरली विजय को 8 और पार्थिव पटेल व हनुमा विहारी को 1-1 मैच में आजमाया है. वैसे अभी तक एक नाम रोहित शर्मा का तो पक्का है, लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज के नाम पर संशय बना हुआ है.

WTC फाइनल में विकेटकीपर बल्लेबाजों के साथ ही मध्यक्रम पर होगा दारोमदार

rishabh pant WTC

WTC में दोनों टीमों के विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें जो आमतौर पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं. तो भारतीय टीम की तरफ से पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ विकेट के आगे और पीछे दोनों ही जगह बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. वहीं न्यूजीलैंड के बीजे बाटलिंग ने 22 मैचों में यही काम किया है.

इसके साथ ही हर टीम का सबसे अहम हिस्सा होते हैं नंबर 3, 4 और नंबर 5. पिछले तीन साल से न्यूजीलैंड के लिए नंबर तीन पर केन विलियमसन, नंबर चार पर रॉस टेलर और नंबर पांच पर हेनरी निकोलस ने 20 या इससे ज्यादा मैचों में बल्लेबाजी की है. वहीं भारतीय टीम के लिए इन नम्बरों पर चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं.

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम केन विलियमसन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021