जानें वो 4 मौके जब टेस्ट क्रिकेट में एक दिन के खेल में बन गए 500 से ज्यादा रन

author-image
पाकस
New Update
England icc

Cricket के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में 5 दिन में लगभग 450 ओवर का खेल होता है। जिसमें बल्लेबाजों को बहुत ही संयम के साथ बल्लेबाजी करनी पड़ती है। कुछ बेहतरीन खिलाड़ी तो केवल गेंद को टच करके काफी रन बटोरते हैं। वैसे तो टेस्ट मैचों में बहुत ही धीमी गति से रन बनते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने पड़ जाते हैं।

सामान्य तौर पर Test Cricket में 1 दिन में 90 ओवर के खेल में लगभग 250- 300 रन एक टीम बना पाती है। लेकिन, कुछ मौकों पर टीम के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 1 दिन में 500 से ज्यादा रन बना दिए। आज हम ऐसे ही चार मौकों की बात करेंगे जब एक टीम ने 1 दिन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Test Cricket में इन चार टीमों ने बनाए 500 से ज्यादा रन

1. इंग्लैंड (588 रन बनाम भारत)

england cricket team

इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच 25 जुलाई, 1936 को इंग्लैंड के मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए एक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन 588 रन बना डाले थे। टेस्ट Cricket में यह किसी भी टीम द्वारा एक दिन में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहली पारी में 203 रन और दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए थे। हालांकि यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

2. इंग्लैंड (522 रन बनाम साउथ अफ्रीका)

england cricket team

इस सूची में दूसरे नंबर पर भी इंग्लैंड की टीम का ही नाम दर्ज है। उसने यह मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इन दोनों टीमों के बीच 28 जून, 1924 को लार्ड्स के मैदान पर खेले गए एक टेस्ट Cricket मुकाबले में दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने 522 रन बनाए। हालांकि इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 273 रन और दूसरी पारी में मात्र 240 रन ही बना पाई थी और इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, यह मैच था बहुत ही जबरदस्त।

3. श्रीलंका (509 रन बनाम बांग्लादेश)

sri lanka cricket team

श्रीलंका के पड़ोसी देश बांग्लादेश के बीच 21 जुलाई, 2002 को कोलंबो के मैदान पर खेला गया एक टेस्ट मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। इस मैच के दूसरे दिन श्रीलंका की टीम के बल्लेबाजों ने 509 रन बना दिए थे। बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ही दिन 161 रनों पर अपने सारे विकेट खो दिए। जिसके बाद श्रीलंका ने बहुत ही बड़ा स्कोर बनाकर उन्हें संकट में डाल दिया। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका ने पारी और 196 रन से हराया था।

4. इंग्लैंड (508 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका)

england cricket team

इस सूची में चौथे नंबर पर एक बार फिर से इंग्लैंड की टीम का नाम दर्ज है। इंग्लिश टीम का यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 17 अगस्त, 1935 को खेला गया था। इस टेस्ट Cricket मुकाबले में ओवल के मैदान पर तीसरे दिन 508 रन बन गए थे। हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था क्योंकि इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल पाया। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कुल चार शतक और चार अर्धशतक भी बने थे।

भारत इंग्लैंड श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट