IND vs SL: डे-नाइट टेस्ट में मिलेगी स्टेडियम में फैंस को एंट्री, जानिए कहां से खरीद सकते हैं टिकेट

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs SL

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. इससे पहले लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 62 रनों की एक बड़ी जीत हासिल की थी. 3 टी20 मैचों की सीरीज के अलावा दोनों टीमों के बीच (IND vs SL) 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जानी है. जिसका पहला मैच मोहाली में 4 मार्च से और दूसरा मैच बैंगलोर में 12 मार्च से खेला जाएगा. हालाँकि उससे पहले फैंस के लिए एक बड़ी खुश कर देने वाली खबर सामने आई है.

डे-नाईट टेस्ट मैच में दर्शकों को मिली अनुमति

IND vs SL

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट डे नाईट मैच होगा. इस पिंक बॉल टेस्ट के लिए 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाजत दी गई है. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की है. केएससीए (KSCA) के प्रवक्ता विनय मृत्युंजय (Vinay Mruthyunjaya) ने इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत में कहा,

वर्तमान में कर्नाटक सरकार के नियमों के मुताबिक, बेंगलुरु टेस्ट के दौरान 50 फीसदी दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी. फिलहाल, हम सरकार से इससे अधिक दर्शकों की अनुमति का अनुरोध नहीं करने जा रहे हैं

कैसे खरीद सकते हैं टिकट?

IND vs SL

डे-नाईट टेस्ट मैच (IND vs SL) के लिए दर्शकों को अनुमति मिलने के बाद अब इस मैच के लिए टिकट की बिक्री भी शुरू होने वाली है. टिकटों की बिक्री एक मार्च से कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट से शुरू हो जाएगी. वहीं स्टेडियम के अंदर 6 मार्च से टिकट उपलब्ध हो जायेगी. टिकेट की कीमत 100 से 2500 रुपये के बीच होगी.

यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक खेला जाएगा. केएससीए स्कूली छात्रों को मैच के लिए आमंत्रित करने पर विचार कर रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खेल के इस सबसे लम्बे फॉर्मेट में भी कप्तान बनाया गया है. बतौर कप्तान रोहित के लिए यह पहली टेस्ट सीरीज होगी.

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम

IND vs SL

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, हनुमा विहार, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरव कुमार.

IND vs SL team india Rohit Sharma Virat Kohli