साल 2021 में ये 5 युवा भारतीय क्रिकेटर टीम इंडिया में कर सकते अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

Published - 02 Jan 2021, 12:32 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट में शौक रखने वाले युवाओं के लिए यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो एक खिलाड़ी को उसके प्रदर्शन के आधार पर रातों-रात स्टार बना देता है. बीते दशक में टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी मिले, जिन्हें उनकी काबिलियत के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. इसी मौके का फायदा उठाते हुए खिलाड़ियों ने टीम में अपनी एक खास जगह बनाई.

इस दशक में विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को बेस्ट खिलाड़ी का अवॉर्ड भी मिला. ऐसे में आज हम बात करेंगे उन 5 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में, जिन्हें उनके खेल प्रदर्शन के आधार पर इस दशक यानी, 2021 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

ईशान किशन

team india-ishan kishan

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे झारखंड के लिए खेलने वाले 22 साल के खिलाड़ी ईशान किशन की. जो टीम में विकेटकीपर के साथ ही बल्लेबाज की भी शानदार भूमिका निभाते हैं. हालांकि अभी तक ईशान किशन को अंतर्राष्टीय स्तर पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है. लेकिन उनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से लोगों को प्रभावित किया है.

साल 2014 में ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक 44 फर्स्ट-क्लास, 72 लिस्ट-ए और 90 टी20 मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने जबरदस्त रन बनाए हैं. उनके इस प्रदर्शन को देखकर ये कहा जा सकता है कि, इस दशक में ईशान किशन को टीम इंडिया के तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

यशस्वी जायसवाल

team india-yashasvi jaiswal

अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर तलहका मचाने वाले उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने बीते साल ही घरेलू क्रिकेट से अपने करियर की शुरूआत की थी. यशस्वी जायसवाल मात्र 19 साल के हैं. खास बात तो यह है कि, सबसे कम उम्र में लिस्ट-ए मैचों में डबल सेंचुरी (202) लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम दर्ज है.

घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 2020 के आईपीएल में 2.4 करोड़ रूपये की नीलामी में खरीदा था. हालांकि इस टूर्नामेंट में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका तो नहीं दिया गया, लेकिन उन्होंने जितने भी मैच खेले उसमें जबरदस्त प्रदर्शन किया. उनकी बल्लेबाजी के औसत और प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि, इस दशक में टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दे सकती है.

सूर्यकुमार यादव

team india-suryakumar yadav

घरेलू क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी के चलते आईपीएल में भी लगातार चर्चाओं में बने हुए थे. साल 2010 की बात है, जब उन्होंने मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट के जरिए अपने ड्रीम की शुरूआत की थी. मुंबई के वो सीनियर खिलाड़ियों की लिस्ट में गिने जाते हैं. सुर्यकुमार यादव ने पहला लिस्ट-ए मैच 11 फरवरी 2010 को विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेला था.

साल 2010 में उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टी -20 में डेब्यू किया. साल 2010 से 11 में सूर्य कुमार यादव ने अंडर 22 में खेलते हुए 1000 से ज्यादा रन बनाए, और एमए चिदंबरम ट्रॉफी हासिल की. साल 2011-12 में सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्रॉफी में उड़ीसा के खिलाफ दोहरा शतक शतक जड़ा. आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इस साल उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

राहुल तेवतिया

rahul tewatia

हरियाणा के लेग स्पिनर खिलाड़ी राहुल तेवतिया आईपीएल में लगातार चर्चा बटोर रहे थे. 27 साल के ऑलराउंडर ने हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट से करियर की शुरुआत की. साल 2013 में राहुल तेवतिया ने कर्नाटक के खिलाफ फर्स्ट-क्लास मैच खेला. सीमित ओवर के मुकाबलों में राहुल तेवतिया ने शानदार प्रदर्शन किया.

घरेलू क्रिकेट में राहुल तेवतिया ने अब तक 21 लिस्ट-ए और टी20 में 62 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी के साथ शानदार गेंदबाजी भी की है. उनके खेल प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल में उन्हें राजस्थान की टीम ने नीलामी के दौरान खरीदा. मौजूदा समय में वो आईपीएल में राजस्थान टीम का हिस्सा हैं. जिस तरह से अब तक का उनका प्रदर्शन रहा है, उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस दशक में उन्हें अंतर्राष्टीय स्तर पर टीम इंडिया की तरफ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

देवदत्त पडिक्कल

team india-devdutt padikkal

कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट से शुरूआत करने वाले युवा खिलाड़ी और शानदार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल केरल के इडापल के रहने वाले हैं. 20 साल के देवदत्त ने महाराष्ट्र के मैसूर में खेले गए फर्स्ट-क्लास मैच से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. अब तक घरेलू क्रिकेट करियर में देवदत्त पडिक्कल ने कई शानदार पारियां खेली हैं. इसके साथ ही देवदत्त घरेलू क्रिकेट में कई टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आईपीएल में वो आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं.

देवदत्त पडिक्कल ने अब तक 15 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 34.88 की औसत से 907 रन ठोके हैं. इसके अलावा उन्होंने 13 लिस्ट-ए मैच में खेलते हुए 59.09 की औसत से 650 रन बनाए हैं. जबकि उन्होंने कुल 27 घरेलू टी20 मैच खेले हैं. जिसमें देवदत्त ने 1053 रन बरसाए हैं. उनके प्रदर्शन के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस दशक में देवदत्त पडिक्कल को टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

Tagged:

सूर्यकुमार यादव ईशान किशन