5 साल के बल्लेबाज ने दिखाए विराट जैसे तेवर, जड़ा रोहित जैसा पुलशॉट, हैरतअंगेज बैटिंग का VIDEO वायरल

Published - 13 Feb 2024, 12:43 PM

5 साल के बल्लेबाज ने दिखाए Virat Kohli जैसे तेवर, जड़ा रोहित जैसा पुलशॉट, हैरतअंगेज बैटिंग का VIDEO व...

सेंचुरी स्टाइल में उतारी कैप फिर हवा में लहराया बल्ला

Cap taken off in century style, bat waved in the air

वीडियो में देखा जा सकता है कि नन्हा सा क्रिकेट पूरे जोश में क्रिकेट खेल रहा है. इस दौरान इस बच्चे एक बाद एक बड़े शॉट्स खेले. इस दौरान बच्चे के बल्ले से रोहित शर्मा की तरह पुलशॉट्स भी निकले.

विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह विकेट बीच तेजी से दौड़ भी लगाई. इतना ही नहीं फिर इटरनेशनल क्रिकेट में खिलाड़ी जैसे कैप उतारकर बल्ला हवा में लहराकर सेंचुरी का जश्न सेलिब्रेट करते है. ठीक उसी तरह हुबहू बच्चे को सेंचुरी सेलिब्रेशन की नकल उतारी. फैंस सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: ब्रेट ली की एक गेंद ने इस खिलाड़ी का करियर कर दिया था खत्म, नहीं भारत के पास होता दूसरा विराट कोहली

Tagged:

Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.