5 विकेटकीपर बल्लेबाज जिन्हें नए चयनकर्ता दे सकते हैं टीम में जगह, अनुभवी खिलाड़ी भी दौड़ में

Published - 26 Dec 2020, 08:07 AM

खिलाड़ी

दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी जब तक भारतीय टीम में नहीं आये थे. उस समय तक भारतीय टीम विकेटकीपर को लेकर बड़ी समस्या से जूझ रही थी. कई खिलाड़ियों को मौका मिला जिसे आखिर में धोनी ने भुनाया था. अब उनके जाने के बाद भी फिर से वही स्थिति पैदा होती हुई नजर आ रही है.

एमएसके प्रसाद के जाने के बाद अब चेतन शर्मा भारतीय टीम के नए मुख्य चयनकर्ता बने हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल मौजूद है लेकिन अभी भी भारत की टीम एक अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश कर रही है. जिसके लिए मौके मिल रहे हैं.

आज हम आपको उन 5 विकेटकीपर बल्लेबाज के बारें में बताने जा रहे हैं. जिन्हें भारतीय टीम के नए चयनकर्ता खेलने का मौका दे सकते हैं. इसके दौड़ में एक अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं. हालाँकि इन 5 में से कोई एक ही अपनी जगह पूरी तरह से पक्की कर सकता है.

# एन जगदीसन

तमिलनाडु के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीसन भी अब इस दौड़ में शामिल हो गये हैं. तमिलनाडु के लिए ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहा है. जिसके कारण उन्हें आईपीएल में भी शामिल किया गया है. इस खिलाड़ी ने लगातार खुद को साबित भी किया है.

एन जगदीसन ने अब तक तमिलनाडु के लिए 23 फर्स्ट क्लास मैच में 1174 रन बनाये हैं. जिसमें 4 अर्द्धशतक और 4 शतक शामिल है. लिस्ट ए फ़ॉर्मेट में एन ने 23 मैच ही खेले हैं. जिसमें 5 अर्द्धशतक और 1 शतक शामिल है. हालाँकि वो आक्रामक अंदाज में खेलते हुए भी नजर आते हैं.

जगदीसन ने पिछले कुछ समय को खुद को विकेटकीपर के रूप में बेहतर किया है. खुद धोनी से भी एन इस बारें में बात करते हुए नजर आयें हैं. जिसके कारण अब उम्मीद है की इस खिलाड़ी को जल्द ही भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है.

प्रारूप मैच रन औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्द्धशतक कैच स्टंप
लिस्ट ए 23 790 34.34 84.13 1 4 10 3
प्रथम श्रेणी 22 1174 39.13 55.14 4 5 17 3
टी 20 23 305 23.46 111.72 0 0 7 2

# ईशान किशन

झारखंड से एक और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज आ रहा है. जिसमें ईशान किशन का नाम शामिल है. ये युवा खिलाड़ी अंडर-19 भारतीय टीम की कप्तानी भी विश्व कप में कर चूका है. आईपीएल में भी किशन लगातार खेलते हुए नजर आते रहते हैं. जहाँ पर अच्छा किया है.

ईशान किशन ने अब तक झारखंड के लिए 44 फर्स्ट क्लास मैच में 2665 रन बनाये हैं. जिसमें 15 अर्द्धशतक और 5 शतक भी शामिल है. 72 लिस्ट ए मैच में 2334 रन बनाये हैं. जिसमें 12 अर्द्धशतक और 3 शतक भी जड़े हैं. टी20 फ़ॉर्मेट में भी किशन 2 शतक जड़ चुके हैं.

किशन को भी लगातार इंडिया ए की टीम के लिए खेलने का मौका मिलता रहा है. जहाँ पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित भी किया है. अब भारतीय टीम के नए चयनकर्ता झारखंड के इस युवा खिलाड़ी को खेलने का मौका दे सकते हैं. धोनी भी झारखंड से ही है.

प्रारूप मैच रन औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्द्धशतक कैच स्टंप
लिस्ट ए 72 2334 36.46 89.41 3 12 80 7
प्रथम श्रेणी 42 2665 37.53 69.11 5 15 90 11
टी 20 76 1714 24.84 130.83 2 7 43 7

# श्रीकर भरत

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत अब इस दौड़ में शामिल हो गये हैं. जब कोलकाता टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत को भारतीय टीम ने रिलीज किया तो श्रीकर भरत को ही विकल्प के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया था. इस खिलाड़ी ने लगातार खुद को साबित भी किया है.

श्रीकर भरत ने अब तक आंध्रप्रदेश के लिए 78 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4283 रन बनाये हैं. इस बीच 9 शतक भी लगाये हैं. जबकि 51 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 5 अर्द्धशतक और 3 शतक भी लगाये हैं. अब भरत बल्लेबाजी में भी लगातार बेहतर कर रहे हैं.

भरत को लगातार इंडिया ए के लिए मौका मिल रहा है. जिसके कारण उम्मीद है की नए मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी इस विकेटकीपर बल्लेबाज को खेलने का लगातार मौका दे सकते हैं. जिससे भारतीय टीम को बेहतर विकेटकीपर मिल सके.

प्रारूप मैच रन औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्द्धशतक कैच स्टंप
लिस्ट ए 51 1351 28.14 69.74 3 5 54 11
प्रथम श्रेणी 78 4283 37.24 59.54 9 23 270 31
टी 20 43 615 17.08 100.65 0 2 30 8

# संजू सैमसन

केरल से अब एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आ रहा है. संजू सैमसन को हाल-फ़िलहाल में भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा मौके दिए गये हैं. लेकिन वो उसका फायदा अब तक उठा नहीं पायें हैं. अब संजू सैमसन को यदि खेलने का मौका मिलता है तो वो इसका फायदा पूरी तरह उठाना चाहेंगे.

संजू सैमसन ने अब तक केरल के लिए 55 फर्स्ट क्लास मैच में 3162 रन बनाये हैं. जिसमें 12 अर्द्धशतक और 10 शतक भी शामिल है. 90 लिस्ट ए मैच में 2324 रन बनाये हैं. जिसमें हालाँकि एक ही शतक शामिल है. टी20 फ़ॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने 2 शतक भी लगाये हैं. सैमसन को भी टी20 फ़ॉर्मेट में मौके दिए जा रहे हैं.

हालाँकि उसका फायदा ना उठा पाने के बाद भी उन्हें आगे मौके दिए जा सकते हैं. भारतीय टीम के नए चयनकर्ता केरल के इस युवा खिलाड़ी को खेलने का मौका दे सकते हैं. आईपीएल में संजू ने खुद को स्टार खिलाड़ी साबित किया है.

प्रारूप मैच रन औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्द्धशतक कैच स्टंप
लिस्ट ए 90 2324 30.57 86.84 1 13 96 7
प्रथम श्रेणी 55 3162 37.64 56.50 10 12 73 12
टी20I 4 35 8.75 97.22 0 0 2 1

# दिनेश कार्तिक

एक और तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को एक और मौका दिया जा सकता है. टी20 फ़ॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने खुद को लगातार साबित किया है. अनुभवी दिनेश कार्तिक को यदि एक और मौका मिलता है तो वो खुद को साबित करके टी20 विश्व कप जरुर खेलना चाहेंगे.

दिनेश कार्तिक ने अब तक भारतीय टीम के लिए 26 टेस्ट मैच में 1025 रन ही बनाये हैं. जिसमें 7 अर्द्धशतक और एक शतक शामिल है. 94 एकदिवसीय मैच में उन्होंने अब तक 1752 रन बनाये हैं. जिसमें 9 अर्द्धशतक शामिल है. टी20 फ़ॉर्मेट में उन्होंने 33.25 के शानदार औसत से 399 रन बनाये हैं. कार्तिक मौजूदा समय में बतौर मैच फिनिशर बन कर आयें है.

अनुभवी होने के कारण उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला तो उसका फायदा इस खिलाड़ी को और टीम दोनों को ही होने वाला है. दिनेश कार्तिक अपने अनुभव के कारण बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

प्रारूप मैच रन औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्द्धशतक कैच स्टंप
टेस्ट 26 1025 25 49.27 1 7 57 6
वनडे 94 1752 30.20 73.24 0 9 64 7
टी20I 32 399 33.25 143.52 0 0 14 5

Tagged:

संजू सैमसन ईशान किशन दिनेश कार्तिक श्रीकर भरत