सबसे ज्यादा IPL टीमों का हिस्सा रहे यह 5 दिग्गज खिलाड़ी, 1 को बदलनी पड़ी 9 फ्रेंचाइजियां

author-image
Alsaba Zaya
New Update
सबसे ज्यादा IPL टीमों का हिस्सा रहे यह 5 दिग्गज खिलाड़ी, 1 को बदलनी पड़ी 9 फ्रेंचाइजियां

IPL: देश में इन दिनों आईपीएल 2023 धूम मचा रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी लीग यानि आईपीएल में विश्व भर के खिलाड़ी खेलने के लिए आते हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजी भी इन खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाती है. ऐसे में कई खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए लंबे समय के तक अपना योगदान देते हैं.

लेकिन आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं. इस लिस्ट में कुल 5 खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने सबसे अधिक फ्रेंचाइजियों के लिए अपना योगदान दिया है. इस लिस्ट में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जिसने अपने आईपीएल करियर में कुल 9 फ्रेंचाइजी के लिए अपना योगदान दिया था.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

publive-image

भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम सबसे पहले आता है. युवराज सिंह को उनके 6 गेंद पर 6 लगातार छक्कों के लिए याद किया जाता है. इस लिस्ट में युवराज सिंह का भी नाम आता है उन्होंने अप तक कुल 6 फ्रेंचाइजी के लिए खेला है. साल 2008 में में ही युवराज सिंह ने आईपीएल पर्दापण किया था. उन्होंने आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए खेला था .

उनके आईपीएल आंकड़ों पर नज़र डालें तो युवराज ने कुल 6 फ्रेंचाइजियों के साथ खेलते हुए 132 मैच की 126 इनिंग्स में 24.77 की औसत के साथ 2750 रन बनाए हैं. आईपीएल करियर में युवराज सिंह का स्ट्राइक रेट 129.72 का रहा है. इसके अलावा उन्होने कुल 13 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है.

इंशात शर्मा (Ishant Sharma)

publive-image

भारतीय टेस्ट गेंदबाज़ के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा इन दिनों दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है लेकिन वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पा रहे हैं. हालांकि इंशात शर्मा ने अपने करियर में अधिकतर टेस्ट मैच खेला है. इशांत भी कुल 6 फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल में अपना योगदान दे चुके हैं.

अपने करियर के कुल 96 मैच खेलते हुए इशांच ने 36.43 की औसत के साथ कुल 76 विकेट को अपने नाम किया है. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.08 का रहा है. इसके अलावा उन्होंने एक इनिंग में 5 विकेट को भी हासिल किया है. साल 2023 में अब तक इशात शर्मा को अंतिम एकदाश में जगह नहीं मिली हैं.

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)

publive-image

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने साल 2008 से लेकर साल 2022 तक कुल 6 फ्रेंचाइजी के लिए अपना योगदान दे चुके हैं. रॉबिन ने आखिरी मैच चार बार की चैंपियन सीएसके के लिए साल 2022 में खेला था. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में एक विस्फोटक बल्लेबाज़ के तौर पर  योगदान दिया है.

रॉबिन उथप्पा आईपीएल में कुल 205 मुकाबले को खेलते हुए लगभग 27 की औसत के साथ 4952 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 का रहा था. इसके अलावा रॉबिन ने 27 अर्धशतक को अपने नाम किया है.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

publive-image

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने भी अपने करियर में कुल 7 फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है. फिलहाल वह आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर काफी लंबा रहा है. वह आईपीएल के पहले संस्करण से अपना योगदान दे रहे हैं. दिनेश कुल 237 मुकाबले खेलते हुए 26 की औसत के साथ  4459 रन बनाए हैं.

वहीं उन्होंने 132 के स्ट्राइक रेट से आईपीएल करियर में रन बनाया है. दिनेश केकआर की ओर से कप्तानी भी संभाल चुके हैं. हालांकि उनकी कप्तानी का जादू नहीं चला था. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 20 अर्धशतक भी ठोका है.

एरोन फिंच (Aaron Finch)

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने अपने आईपीएल करियर में कुल 9 टीमों के साथ अपना योगदान दिया है. हालांकि एरोन फिंच  आईपीएल और अंतराष्ट्रिय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. एरोन फिंच ने आईपीएल में 92 मैच खेलते हुए लगभग 24 की औसत के साथ 2091 रन बनाए हैं. फिंच ने अपने आईपिएल करियर के दौरान 128 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है.

उन्होंने 15 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. इसके अलावा एरोन फिंच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायन्स की कमान संभाल चुके हैं. हालांकि वह अपनी फ्रेंचाइजी को टाइटल का खिताब जीताने में असमर्थ थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: बेहद हॉट और खूबसूरत हैं आईपीएल खेल रहे कैरेबियन क्रिकेटर्स की वाइफ, बोल्ड तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे लट्टू

ipl yuvraj singh aaron finch Dinesh Karthik ishant sharma robin uthappa IPL 2023