इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन अगले महीने होना है. सभी टीमों ने नीलामी से पहले रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम तो थे ही वहीं पर कुछ नाम ऐसे भी हैं जो पिछले साल के प्रदर्शन के चलते टीम के साथ आगामी सीज़न में भी जुड़े रहेंगे. भले ही नीलामी छोटी ही होगी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश निश्चित तौर पर होने वाली है. तो आज हम बात करते है पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो बीते साल मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह गये थे. लेकिन, इस साल आईपीएल 2023 (IPL 2023) में उन पर पैसों की बारिश हो सकती है.
1. स्टीव स्मिथ
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और फैब फोर में शामिल स्टीव स्मिथ का. आईपीएल (IPL) से उनका नाता काफी पुराना रहा है. स्टीव ने साल 2012 में पुणे वारियर्स से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. पुणे के लिए उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद साल 2014 में राजस्थान के लिए चुने गये. स्मिथ कई सालों तक इसी टीम से जुड़े रहे और कई मैच जिताऊ प्रदर्शन भी किये. लेकिन टीम को खिताबी जीत नहीं दिलवा सके.
बीते साल मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ किये जाने के बाद नीलामी में शामिल होने के बावजूद उनपर किसी टीम ने दिलचस्पी ना दिखाते हुए बोली नहीं लगाई और स्टीव स्मिथ अनसोल्ड रह गये. भले ही स्मिथ की फॉर्म कुछ समय से उनका साथ नहीं दे रही थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने फॉर्म को हासिल करते हुए लगातार अर्धशतक जमाये. ऐसे में उन पर आगामी मिनी ऑक्शन में टीमें बड़ी बोली लगाने से पीछे नहीं हटेंगी. स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग में 103 मैच खेले हैं जिसमें 34 से ज्यादा की औसत से उन्होंने 2485 रन बनाये हैं.
2. डेविड मलान
इंग्लैंड के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड मलान पिछले साल मेगा ऑक्शन (IPL) में किसी भी टीम के द्वारा बोली ना लगाये जाने की वजह से अनसोल्ड रह गये थे. साल 2021 में उन्हें पंजाब की टीम ने अपने साथ जोड़ा था लेकिन पुरे टूर्नामेंट में उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें वो 26 रन बनाकर आउट हो गये थे. ऐसे में डेविड को अगले साल ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाना हैरान करने वाला फैसला था.
आईपीएल 2023 के लिए डेविड मलान ने अपना नाम नीलामी के लिए शामिल किया है. अगर उनके हालिया प्रदर्शन की बात करे तो मलान इंग्लैंड के लिए पिछली 10 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 4 बार 30 का स्कोर पार कर चुके है. सबसे ख़ास स्ट्राइक रेट भी पिछले मुकाबलों में 120 से ज्यादा का ही रहा है. ऐसे में मलान के लिए सभी टीमें बड़ी बोली लगा सकती है.
3. एडम जेम्पा
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम ज़म्पा भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. साल 2016 में ज़ेम्पा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना डेब्यू राइजिंग सुपर जायंटन्स के लिए किया था. लेग स्पिनर ज़ेम्पा को साल 2020 में रिप्लेसमेंट के तौर पर बैंगलोर के साथ जोड़ा गया था. भले ही ज़ेम्पा को आईपीएल में बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले है लेकिन ज़ेम्पा का हालिया टी20 प्रदर्शन साफ तौर पर उन्होंने एक बेहतरीन स्पिनर बनाता है.
उन्होंने पिछले पांच मुकाबलों में 7 विकेट अपने नाम किये है जिसमें उनका इकॉनमी भी 7 से आस-पास रही थी जो आईपीएल को देखते हुए अच्छा कहा जा सकता है. ज़ेम्पा के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक सिर्फ 14 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 21 विकेट दर्ज है. उनका औसत 17.62 तथा इकॉनमी 7.74 की रही है. उनकी सबसे शानदार बोलिंग प्रदर्शन 6/19 का रहा है. ज़ेम्पा टीम के लिए विदेशी स्पिनर के तौर पर शानदार विकल्प साबित हो सकते है.
4. शाकिब अल हसन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाता है. शाकिब अल हसन ने साल 2011 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. कोलकाता के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने कई सालों तक लगातार आईपीएल खेला. आईपीएल 2018 में केकेआर द्वारा रिलीज़ किये जाने के बाद शाकिब हैदराबाद के साथ भी खेलते नज़र आये लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले.
शाकिब के आईपीएल (IPL) करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने 71 मैचों में अभी तक 2 अर्धशतकों के साथ 793 रन बनाये है और साथ में 63 विकेट अभी अपने नाम किये है. दुनिया के नंबर एक आलराउंडर शाकिब ने पिछले कुछ मैचों में विकेट चटकाने के साथ-साथ टीम के लिए अहम् रन भी बनाये है ऐसे में शाकिब को हर टीम अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
5. राइली रूसो
करीब छह साल बाद इंटरनेशनल टीम में वापसी करने वाले राइली रुसो का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रूसो मौजूदा वक्त में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं और साउथ अफ्रीका के रिले रोसौव पर पैसों की बारिश होने की भरपूर संभावनाएं हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में रूसो ने शतक जमाकर तहलका मचा दिया था. भले ही रूसो की उम्र 33 साल की है लेकिन वर्ल्ड कप की दो पारियों में लगातार शतक जड उन्होंने इतिहास रच दिया था.
अबतक टी-20 में रूसो ने 269 मैच खेले हैं और इस दौरान 6874 रन बनाने में सफल रहे हैं. 143.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर रूसो ने साबित किया है कि टी-20 फॉर्मेट में वो कितने बड़े महारथी हैं. साल 2014-15 मेन रूसो बैंगलोर के लिए भी खेल चुके है. लगातार दो शतक जड़ कर सुर्खियाँ बटोरने वाले राइली रूसो पर भी आईपीएल (IPL 2023) में पैसे ही बारिश हो सकती है.