क्रिकेट जगत के ऐसे 5 रिकॉर्ड, जिनके बनने की किसी को भी नहीं थी उम्मीद

author-image
पाकस
New Update
sachin tendulkar

Cricket हमेशा से ही अनिश्चितताओं का खेल रहा है। कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि आखिर अगली गेंद पर होने क्या वाला है। हां कभी-कभी शायद एक या दो तुक्के सही हो सकते हैं, लेकिन अगले मैच या अगले ओवर में क्या होने वाला है। इस बारे में निश्चित रूप से कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता। वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट, एकदिवसीय और टी 20, क्रिकेट के ये तीनों प्रारूप खेले जाते हैं।

गेंद या बल्ले से क्या होने वाला है ना तो यह ही कोई बता सकता है और ना ही कोई यह ही बता सकता है कि पिच और मौसम ही कैसा व्यवहार करेंगे। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर दे तो वो काबिलेतारीफ ही होता है। लेकिन, आज हम आपको क्रिकेट जगत के कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जिनके बनने की किसी को भी उम्मीद नहीं थी।

इन 5 Cricket रिकॉर्डों के बारे में किस को नहीं थी उम्मीद

1. अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को सबसे जल्दी ऑल आउट करने वाली टीम है बांग्लादेश

bangladsh cricket

Cricket इतिहास की सबसे सफल टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। 5 बार आईसीसी विश्वकप अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम हर एक टूर्नामेंट्स की विजेता के रूप में देखी जाती है। वहीं अगर बात करें बांग्लादेश की तो यह टीम आज तक क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंची है।

सिर्फ इतना ही नहीं बांग्लादेश अभी तक एशिया कप जीतने में भी नाकाम रहा है। हाल में बांग्लादेश में खेली गई टी20 श्रृंखला में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दे दी। श्रृंखला के अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को मात्र 13.4 ओवर में 62 रनों के स्कोर पर समेट दिया। इस प्रकार बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया को सबसे जल्दी आउट करने वाली टीम बन गई।

2. टेस्ट खेलने वाले 4 देशों से पहले विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुँचा केन्या

kenya cricket team

जो देश Test Cricket खेलते हैं उनको क्रिकेट की शीर्ष टीमों का दर्जा दिया जाता है। टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन करने वाले देशों में से अब तक आयरलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे विश्व कप के सेमीफाइनल तक भी पहुंचने में नाकाम रहें हैं। बता दें कि ये चारों ही देश के खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं।

वहीं आपको बता दें कि 2003 के विश्व कप में टीम केन्या सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। तब के समय में केन्या टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलता है। हालांकि सेमीफाइनल में केन्या को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

3. वनडे क्रिकेट में शोएब अख्तर से ज्यादा गेंदें सचिन तेंदुलकर ने फेंकी हैं

sachin cricketer

Cricket के भगवान कहे जाने वाले और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 35 हजार से ज्यादा रन बना चुके सचिन तेंदुलकर के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने वनडे करियर में 8,000 से भी ज्यादा गेंदें फेंकी हैं।

तेंदुलकर लेग स्पिनर आलराउंडर के रुप में टीम के लिए अपनी सेवा देते थे। दिलचस्प बात यह है कि सचिन ने अपने वनडे करियर में चिरप्रतिद्वंदी रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर की तुलना में अधिक गेंदें फेंकी हैं। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में कुल 7764 गेंदें फेंकी हैं।

4. भारत के लिए वनडे में अजित अगरकर ने लगाया सबसे तेज अर्धशतक

ajit agarkar cricket

भारतीय टीम हमेशा से ही अपनी बल्लेबाजी के लिए विख्यात है। भारत के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने Cricket के तीनों प्रारूपों में दिलचस्प बल्लेबाजी की है। लेकिन, अगर वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक की बात करें तो वह रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर के नाम है।

अजीत अगरकर ने वर्ष 2000 में राजकोट में जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में ही 67 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी। बता दें कि उन्होंने 21 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, जो अभी तक कायम है। आगरकर की पारी में 7 चौके और पांच लंबे-लंबे छक्के शामिल थे।

5. एशिया में सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकॉर्ड मिस्बाह-उल-हक के नाम 

mishbah ul huq

वनडे और टी20 Cricket में 50-60 गेंदों में शतक लगाना तो अब आम बात हो गई है। लेकिन, टेस्ट Cricket में टिक कर खेलने की जगह अगर कोई बल्लेबाज इतनी ही गेंदों पर शतक ठोंक दे, तो बात ही अलग है। हम बात कर रहे हैं वर्तमान समय में पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक की, जिन्होंने 2014 में अबूधाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 56 गेंदों में ही शतक लगाकर सभी को चौंका दिया था।

मजेदार बात यह है कि मिस्बाह ने उस टेस्ट की दोनों परियों में शतक (101, 101*) लगाया था। हालांकि, ब्रेंडन मैकुलम ने जल्द ही उनसे भी तेज शतक बनाकर उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन, मिस्बाह के नाम अभी भी एशिया की पिच पर सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकॉर्ड दर्ज है।

सचिन तेंदुलकर मिस्बाह उल हक बांग्लादेश शोएब अख्तर अजित अगरकर