एशिया कप (Asia Cup 2022) का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka Final) के बीच खेला गया. श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती. मैच में श्रीलंका ने पाक टीम को 23 रन के करारी शिकस्त देकर 8 साल बाद एशिया कप पर अपना कब्ज़ा जमाया. फाइनल मुकाबले के बाद आइये एक नजर डालते हैं एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में हुए कुछ विवादों पर कि जब मुकाबले के रोमांच में ख़िलाड़ी एक दूसरे से बीच मैदान पर भी भिड़ते नजर आये.
1. आसिफ अली और फरीद अहमद में हुई धक्का मुक्की
क्रिकेट में खिलाड़ियों के बीच हमेशा गर्मजोशी का माहौल रहता है, लेकिन आसिफ अली और फरीद अहमद के बीच जो कुछ हुआ वो क्रिकेट के लिए काफी बुरा था. दोनों पर जुर्माना भी लगा. दरअसल आसिफ अली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब पाकिस्तान दबाव में था, और उनके आउट होने के बाद तो मैच अफगानिस्तान के हाथों में आ ही गया था.
आसिफ को फरीद अहमद ने आउट किया, और ऐसा करने के बाद उन्होंने बल्लेबाज के पास जाकर जश्न मनाया. इसी बात को लेकर बौखलाए पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ ने फरीद को मारने तक के लिए बल्ला उठा लिया. उन्होंने गेंदबाज को धक्का भी दिया, जिसकी चौतरफा उन्हें आलोचना तक झेलनी पड़ी.
2. सूर्यकुमार यादव को स्लेजिंग करने पर उतरे शादाब-रिजवान
भारत पाक मुकाबले (Asia Cup 2022) में स्टेडियम का माहौल काफी अलग होता है. दबाव भरे इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल के आउट होने के बाद जब सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर आये तो उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की. उन्होंने पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान की पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया.
शादाब खान ने इसके बाद सूर्यकुमार यादव के सामने दो गेंदें खाली निकाल दीं. इस दौरान शादाब खान और मोहम्मद रिजवान दोनों सूर्यकुमार के पास जाकर उन्हें स्लेजिंग करते हुए नजर आए.
3. श्रीलंकाई बल्लेबाज से भिड़े राशिद खान
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे सुपर 4 के मुकाबले में रोमांचक मोड़ पर राशिद खान अपना आपा खो बैठे और दानुष्का से भिड़ बैठे. दरअसल, यह वाकया श्रीलंकाई पारी के 17वें ओवर में हुआ, जो राशिद खान ने किया था. इस वक्त श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 18 बॉल पर 31 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर दानुष्का गुणाथिलका थे. उन्होंने राशिद की पहली ही बॉल पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हए चौका जड़ दिया था. इस बात से राशिद बौखला गए और उन्होंने दानुष्का से कुछ कहा भी. यह सब वीडियो में कैद हो गया.
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1566115109067698176
4. श्रीलंकाई का जीत के बाद नागिन डांस
श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज (Asia Cup 2022) का पहला मैच अफगानिस्तान से हारा जरूर, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मैच में जीतकर उसने टूर्नामेंट के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर बांग्लादेश को एशिया कप से बाहर कर दिया. ये मैच काफी रोमांचक था, जिसने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बेहद ही उत्साहित कर दिय था। जब इस बेहद नाजुक मैच को श्रीलंका ने जीत लिया तो टीम के खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने नागिन डांस करते हुए नजर आए. ये मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो वाला था. ये नागिन डांस इसलिए भी चर्चा में था क्योंकि करीब 4 साल निदहास ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के लिए पहले बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर बाहर किया था, उस मैच में बांग्लादेश के प्लेयर्स नागिन डांस करते हुए नजर आए थे.
5. मैदान पर फैंस के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे सुपर 4 (Asia Cup 2022) के अहम मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. अगर अफगानिस्तान मैच जीत जाती तो भारतीय टीम के फाइनल में जाने की उम्मीद जगी रहती ऐसे में सिर्फ 129 रन के स्कोर का बचाव करने उतरे अफगानी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाक टीम को कड़ी टक्कर दी. रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. पाक की जीत पर अफगान प्रशंसक नाराज थे, कुछ ने पाकिस्तानी समर्थकों के साथ झड़प की. अफगानी फैंस इस कदर आग बबूला हो गए कि स्टेडियम में ही तोड़फोड़ शुरू कर दी. अफगानी फैंस ने इस दौरान पाकिस्तानी दर्शकों पर भी कुर्सियां फेंकी.
https://twitter.com/Solanki89976174/status/1567717882733432836