वैसे तो Cricket को जेंटलमैन गेम कहा जाता है। जहां हर खिलाड़ी को उसके खेल और खेल भावना के लिए पहचाना जाता है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि कभी-कभी इस जेंटलमैन गेम में खिलाड़ियों के बीच नोंकझोंक भी हो जाती है और तो और कभी-कभी यह नोंकझोंक झगड़े में भी बदल जाते हैं।
आज हम आपको Cricket जगत के हुए कुछ ऐसे झगड़े के बारे में बताने जा रहे हैं जब खिलाड़ियों ने क्रिकेट के मैदान पर ही आपस में झगड़ना शुरू कर दिया। उनके इस कृत्य की वजह से क्रिकेट की बदनामी भी हुई। वैसे तो हर खेल में थोड़े बहुत बहस होते ही रहते हैं, लेकिन ये झगड़े उनसे काफी अलग हैं।
ये हैं Cricket मैदान के 5 फेमस झगड़े
1. शेन वार्न और मार्लोन सैमुएल्स
जनवरी 2013 में बिग बैश लीग के एक Cricket मैच के दौरान मार्लोन सैमुएल्स ने डेविड हसी से कुछ बहस कर ली थी। मार्लोन को य नहीं पता था कि उनकी यह हरकत बहुत महंगी पड़ने वाली है। दरअसल इसी मैच में शेन वार्न ने उन्हें इस हरकत का एहसान सूद समेत वापस कर दिया।
मैच के बीच में ही शेन वार्न ने मार्लोन सैमुएल्स को जानबूझर एक थ्रो मार दिया था। जिस पर गुस्सा होकर मार्लोन ने गुस्से में वार्न की तरफ बल्ला घुमाया। बात यहां तक पहुंच गई थी कि दोनों ने एक दूसरे का कॉलर ही पकड़ लिया था। इस वाक्ये के बाद दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माने के साथ ही वार्न पर एक मैच के लिए प्रतिबन्ध भी लगाया गया था।
2. गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी:
बात साल 2007-08 की है जब भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जा रही थी। सीरीज के एक मैच के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर ने पाकिस्तानी आलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की ओवर में चौका जड़ दिया। यह भारतीय पारी का 20वां ओवर था।
गम्भीर के चौका लगाने के बाद अफरीदी ने उनकी तरफ गुस्से से देखते हुए अपशब्द कहे। जिसका पलटवार गौतम ने भी किया। इन दोनों की बहस इतनी बढ़ गई थी कि अम्पायरों को बीच में आना पड़ा। आपको बता दें कि इस लड़ाई के दौरान कमेंटेटर भी आपस में बात कर रहे थे कि कौन इन दोनों खिलाड़ियों की भाषा को डिकोड करेगा।
3. हरभजन और एंड्रयू सायमंड्स
आपको बता दें कि हरभजन सिंह और एंड्रयू सायमंड्स के बीच हुए इस झगड़े ने Cricket की गरिमा को बहुत ठेस पहुंचाई थी. इस झगड़े को मंकी गेट प्रकरण के नाम से भी जाना जाता है. साल 2008 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी थी और उन्हें 4 टेस्ट मैच खेलने थे।
आपको बता दें कि सीरीज के पहले ही मैच में भज्जी और साइमंडस के बीच बहस हो गयी। जिसमें सायमंड्स ने भज्जी पर मंकी कहने का आरोप लगाया था। इसके बाद भज्जी पर 3 टेस्ट मैच के लिए बैन भी कर दिया गया था, लेकिन बाद में यह बैन हटा दिया गया। न्यायाधीश जॉन हेन्सन ने दोनों टीमों के मौखिक बयानों को सुनने के बाद, उन्होंने यह कहकर सिंह पर लगे आरोप हटा दिए कि आरोपों के टिके रहने के लिए सबूतों की कमी थी।
4. किरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क
Pollard and Starc rivalry is one of the best in IPL🔥🤝#IPL2020 pic.twitter.com/kaI06SewzL
— Kishannn (@Kishannn2) September 24, 2020
बात आईपीएल 2014 की है जब रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे थे। उस समय पोलार्ड मुंबई टीम का हिस्सा थे, जबकि मिचेल स्टार्क आरसीबी की टीम में थे। बात सीजन के 27वें मैच की है जब लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई के 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बाउंसर गेंद फेंकी। जिस पर पोलार्ड बीट हो गए थे। जिस पर मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपशब्द कहे।
इसकी अगली गेंद फेंकने के लिए तैयार होते हुए स्टार्क को पोलार्ड ने रोक दिया, लेकिन फिर भी मिचेल ने गेंद फेंक दी थी। साथ ही स्लेजिंग भी की। यह सुनकर पोलार्ड ने मिचेल की तरफ गुस्से में बात फेंका। वैसे बात उनके हाथ से छूटकर लेग साइड की तरफ चला गया। इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों को लेवल दो का दोषी पाए जाने पर पोलार्ड पर 75 फीसद और स्टार्क पर 50 फीसद मैच फीस काटने का जुर्माना लगाया गया।
5. जेसन एंडरसन और जार्ज ओ ब्रायन
वाक्या 2015 का है जब बरमूडा में ‘चैंपियन ऑफ़ चैंपियन्स’ टूर्नामेंट का घरेलू टूर्नामेंट खेला जा रहा था। तब एक मैच के दौरान दो बड़े Cricketer आपस में ही भिड़ गए थे। दरअसल बात यह है कि मैच में विकेटकीपिंग कर रहे जॉर्ज ओ ब्रायन ने ऐसे ही मजाक में बल्लेबाजी कर रहे जेसन एंडरसन को छेड़ दिया था।
इतनी सी बात पर एंडरसन ने ब्रायन पर बल्ले से ही प्रहार कर दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि दोनों के बीच लात-घूंसे से लेकर बैट तक चले थे। इस वाक्ये के बाद जेसन एंडरसन को आजीवन क्रिकेट से बैन कर दिया गया और ब्रायन पर भी कुछ मैचों के लिए बैन लगा दिया गया था।