IND vs AUS: साल 2018 में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर धोआ और इस सीरीज ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. कंगारुओं को उसी के घर में घुसकर नाको चने चबवाने वाली टीम इंडिया पहली एशियाई टीम बनी थी. इसके दो साल बाद इस इतिहास को एक बार फिर से भारतीय टीम ने उसी की घरेलू जमीं पर दोहराया.
ये श्रृंखला इसलिए भी सबसे ज्यादा यादगार रही क्योंकि इसमें नामी खिलाड़ियों की मौजूदगी नहीं थी. गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़कर भारत ने सीरीज को अपने नाम किया था. इन दोनों (IND vs AUS) सीरीज के बाद ही टेस्ट मैचों की संख्या बढ़ाने की मांग ने तेजी पकड़ ली थी. अब इसी बीच इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
4 अब 5 मैचों की खेली जाएगी IND vs AUS बीच टेस्ट सीरीज
दरअसल खबर ये है कि अगले FTP में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 की जगह 5 मैचों की सीरीज का आयोजन होगा. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले आ रही एक रिपोर्ट की माने तो भारत 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा. वहीं 2027 में कंगारु टीम भारत आएगी. इन दोनों ही मौकों पर 4 की जगह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. यह दोनों सीरीज क्रमशः 2023-25 और 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगी.
आपको बता दें कि 1992 के बाद यह पहली बार ऐसा होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा. रिपोर्ट्स की माने तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भारत ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. वहीं न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने ही घर में सीरीज खेलेगी.
ऐसा है WTC का अगले चक्र
बात करें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की तो इस चक्र में भारत न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका का दौरा करेगी. वहीं घर पर ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी
FTP के ड्राफ्ट के मुताबिक WTC के अगले चक्र में भारत को 38, इंग्लैंड को 42 और ऑस्ट्रेलिया 41 मैच खेलने हैं. इनके अलावा दो ही देश ऐसे हैं जिनकी मैचों की संख्या 30 से भी ज्यादा है. इसमें बांग्लादेश (34) और न्यूजीलैंड (32) की टीम शामिल है. इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को लेकर आई ये खबर वाकई फैंस के लिए खुशखबरी से कम नहीं है.