क्रिकेट जगत में जब से T20 क्रिकेट फॉर्मेट का आगमन हुआ है तब से लेकर काफी चीजें बदली हैं। टी20 क्रिकेट का फॉर्मेट का आगाज साल 2003 में हुआ इसके बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में इस फॉर्मेट ने अपनी एक ऐसी पहचान बनायी कि आज हर कोई T20 क्रिकेट को बहुत ज्यादा पसंद करने लगा है। टी20 क्रिकेट में खासकर बल्लेबाजों की मानसिकता में काफी फर्क आया है।
करीब 2 दशक पहले तक वनडे क्रिकेट के एक 50 ओवर में मैच में किसी भी टीम के लिए 250 तक का स्कोर बहुत ही बड़ा और चुनौतीपूर्ण कहलाता था लेकिन जैसे-जैसे समय बदला, टी20 क्रिकेट का दौर आया। टीमें 200 का स्कोर 20 ओवर में आसानी से हासिल कर लेती हैं। वैसे तो T20 क्रिकेट के ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो 200 से ज्यादा का स्कोर काफी बार बन चुका है। लेकिन, आज हम उन टीमों की बात करेंगे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर किया है।
इन 5 टीमों के नाम है सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर
5. इंग्लैंड (10 बार)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम T20 फॉर्मेट में बहुत ही शानदार रही है। इंग्लैंड ने साल 2009 में खेले गए टी20 विश्व कप को अपने नाम करते हुए इस फॉर्मेट में अपनी काबिलियत को दिखाया। साल 2019 का विश्व कप अपने नाम करने वाली इंग्लैंड की टीम सीमित ओवर के फॉर्मेट में एक अलग ही रूप में दिखी है।
पिछले कुछ सालों में क्रिकेट के जन्मदाता देश की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। जब टी20 फॉर्मेट में बड़े स्कोर की बात आती है तो उन्होंने 10 बार 200+ का स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की है। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 बार तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 बार ये कमाल किया है। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 2 बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।
4. न्यूजीलैंड (11 बार)
इंटरनेशनल क्रिकेट में T20 फॉर्मेट में वैसे सभी टीमें कमाल करती नजर आती हैं। इनमें से एक टीम है न्यूजीलैंड की। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम T20 फॉर्मेट में बहुत ही शानदार टीमों में से मानी जाती है। न्यूजीलैंड ने इस फॉर्मेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी दिए हैं जो एक अलग ही मुकाम स्थापित करने में कामयाब रहे हैं।
न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में अभी तक 11 बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर करने में सफलता हासिल की है। न्यूजीलैंड में वैसे भी बाकी देशों के मुकाबले मैदान बहुत छोटे होते हैं जहां बड़ा स्कोर करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होती है। उन्होंने जिन 11 बार 200+का स्कोर किया उसमें 3 बार तो भारत के खिलाफ और 2 बार इंग्लैंड के खिलाफ यह स्कोर बनाया है।
3. दक्षिण अफ्रीका (14 बार)
चोकर्स के नाम से अपनी पहचान बना चुकी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने T20 फॉर्मेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। इस फॉर्मेट में टीम ने सभी देशों को चौंका कर अपना अलग ही मुकाम बनाया है साथ ही इसके खिलाड़ियों ने ऐसा खेल दिखाया, जिसकी कोई सीमा नहीं रही। आपको बता दें कि प्रोटीज मान से प्रसिद्ध अफ़्रीकी टीम ने कुल 14 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
पिछले कुछ सालों से अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलवाने वाले अफ़्रीकी खिलाड़ियों ने पहली बार 2 फरवरी, 2006 के दिन जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट पर 201 रन बनाए थे। उस समय टीम के कमान ग्रीम स्मिथ के हाथों में थी और टीम 2 रन से जीत भी गई थी। वहीं इस फॉर्मेट में टीम का उच्चतम स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन है, जो उन्होंने सेंचुरियन में 15 नवम्बर, 2009 को बनाया था।
2. ऑस्ट्रेलिया (14 बार)
वनडे क्रिकेट में करीब 2 दशक से जबरदस्त कामयाबी हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस प्रारूप में 5 बार विश्व कप खिताब को अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे क्रिकेट में जिस तरह से विश्व कप में कामयाबी हासिल की उसको वो टी20 क्रिकेट में कायम नहीं रख सके। लेकिन, T20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी से कम नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस फॉर्मेट में भी अपनी बल्लेबाजी का कई बार दमखम दिखाया है और उन्होंने इसी के बूते 14 बार 200+ का स्कोर किया है। T20 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 बार न्यूजीलैंड तो 3 बार इंग्लैंड के खिलाफ 200 या उससे ज्यादा का स्कोर किया है। कंगारू टीम ने पहली बार 17 फरवरी 2005 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट पर 214 रन बनाए थे।
1. भारत (18 बार)
पहला T20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में साल 2007 में खेला गया था। इस विश्व कप में भारतीय टीम को दावेदार के रूप में नहीं देखा जा रहा था। लेकिन, जिस तरह से भारत ने हर किसी को हैरान करते हुए वह विश्व कप अपने नाम किया उससे भारत ने इस फॉर्मेट में अपनी धमक दिखायी। भारतीय क्रिकेट टीम इस फॉर्मेट की एक बहुत ही जबरदस्त टीम बन चुकी है जिसको बड़ा स्कोर करने की आदत सी हो चुकी है। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ही इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 200 या उससे बड़ा स्कोर बनाने में सफलता हासिल की है।
भारत ने अब तक कुल 18 बार यह कमाल किया है। उनके आसपास भी फिलहाल कोई टीम मौजूद नहीं है। भारत ने अपना बेस्ट स्कोर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाया है। वहीं टीम ने पहली बार 2007 के टी20 विश्वकप में ही इंग्लैंड के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। उस मैच को युवराज सिंह के छह छक्कों के लिए ज्यादा याद किया जाता है।