5 टीमें जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 फ़ॉर्मेट के दूसरी पारी में बनाया सबसे ज्यादा बार 200 रन

Published - 03 Jul 2020, 09:19 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट की शुरुआत हुई तो उस समय टेस्ट फ़ॉर्मेट ही था. फिर एकदिवसीय फ़ॉर्मेट आया. जिसके बाद अब टी20 फ़ॉर्मेट का ही बोलबाला है. जहाँ पर अब 200 रन बनाना बहुत आम बात हो गयी है. हालाँकि सभी टीमें इस आकड़े को आसानी से पार नहीं कर पाती है.

पहली पारी में 200 रनों का आकड़ा पार कर पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है. लेकिन दूसरी पारी में इस आकड़े को पार कर पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है. हालाँकि कुछ टीमें ऐसी भी रही है. जिन्होंने इस संख्या को कई बार दूसरी पारी में पार करके भी दिखाया है.

आज हम आपको उन 5 टीमों के बारें में बताएँगे. जिन्होंने दूसरी पारी में यानि चेज करते हुए सर्वाधिक बार टी20 क्रिकेट में 200 से अधिक रन का स्कोर बनाया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद टीम और दूसरे नंबर पर मौजूद टीम के बीच बड़ा फासला नजर आ रहा है.

5. वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज

जब भी टी20 फ़ॉर्मेट में बड़ी टीमों के बारें में चर्चा होती है तो फिर वेस्टइंडीज की टीम का नाम पहले आता है. इस टीम के पास कई बड़े बिग हिटर खिलाड़ी मौजूद हैं. जिसके बाद भी उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 2 बार ही 200 रनों का आकड़ा पार किया है.

वेस्टइंडीज टीम ने सबसे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 रनों का स्कोर साल 2015 में बनाया था उस समय टीम को 232 रनों का लक्ष्य मिला था और विंडीज ने चार गेद शेष चार विकेट से यह मैच जीतकर अपने नाम किया था. जो एक बहुत बड़ी जीत रही थी.

इस साल आयरलैंड के खिलाफ भी वेस्टइंडीज ने 209 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था, हालांकि इस बड़े लक्ष्य के सामने टीम वेस्टइंडीज की टीम को 4 रनों से हार मिली थी. मौजूदा समय के टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज का खासा दबदबा देखने को मिलता है. जो बहुत अहम भी रहा है.

4. दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस लिस्ट में नंबर 4 पर नजर आती है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भी दो बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. दक्षिण अफ्रीका टीम को भी टी20 क्रिकेट में बड़ी टीम माना जाता है.

अफ़्रीकी टीम में एक से बढ़कर एक टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी मौजूद है. साल 2007 में अफ्रीका की टीम ने ये कारनामा किया था. यह मैच वेस्टइंडीज के साथ जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला गया था और मैच में विंडीज की टीम ने अफ्रीका के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था.

उस समय की अफ्रीकी टीम ने यह लक्ष्य 14 गेंद शेष रहते और मात्र 2 विकेट गँवा कर पा लिया था. दूसरी बार टीम ने यह कारनामा भारत के खिलाफ 2015 में किया था. इस मैच में मेहमान टीम के सामने 200 रनों का लक्ष्य था. दक्षिण अफ्रीका ने तब वह मैच दो गेंद शेष रहते सात विकेट से जीतकर अपने नाम किया था.

3. ऑस्ट्रेलिया

दिग्गज ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लिस्ट में नंबर 3 पर नजर आ रही है. दूसरी पारी में इस टीम ने 3 बार 200 रनों का आकड़ा पार किया है. शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया के पास इस फ़ॉर्मेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी मौजूद रहे हैं. जो किसी भी लक्ष्य का पीछा करने में माहिर माने जाते हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा 2018 में किया था. असल में त्रिकोणीय सीरीज में जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने आई तभी ये कारनामा हुआ. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए थे.

मैच में डेविड वॉर्नर ने 24 गेंदों पर 59 रन व डिआर्सी शॉर्ट ने 44 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली. आखिर में 5 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को हासिल करते हुए 245 रन बनाए. ऐसे ही उन्होंने 2 बार और दूसरी पारी में 200 रनों का आकड़ा पार किया है.

2. इंग्लैंड

ben stokes

लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम नजर आ रही है. पिछले कुछ सालों में इस टीम ने टी20 फ़ॉर्मेट में बहुत ही शानदार टीम बना ली है. इंग्लैंड के पास कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 200 रनों का आकड़ा कुल 4 बार पार किया है.

इंग्लैंड की टीम ने पिछले टी20 विश्व कप फाइनल भी खेला था. उसी मेगा इवेंट में जब इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की तरफ से जो रूट ने 44 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली थी.

जो रूट की इस पारी की मदद से इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान के बावजूद 230 रन बनाकर मैच को जीत लिया. उसके अलावा इंग्लैंड की टीम ने 3 और बार दूसरी बार में 200 रनों का आकड़ा पार किया है. जिसके कारण वो सफल टीम कही जा रही है.

1. भारत

पहले नंबर पर इस लिस्ट में भारतीय टीम का नाम नजर आ रहा है. इस टीम ने कुल 8 बार दूसरी पारी में 200 रनों का आकड़ा पार किया है. इंग्लैंड की टीम से 4 बार ज्यादा उन्होंने ये आकड़ा पार किया जो भारत के टी20 फ़ॉर्मेट में दबदबे के बारें बताता हुआ नजर आता है.

भारतीय टीम ने कई बार 200 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ये आकड़ा पार किया लेकिन कम बार ही वो जीत दर्ज कर पायें हैं. लेकिन टीम ने जरुर दिखाया कि मैच में विपक्षी टीम को कैसे टक्कर दी जाए. वाकई में लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ बार 200+ का स्कोर बनाना किसी भी टीम के लिए आसान बात नहीं हैं.

साल 2016 में भारत का एक मैच वेस्टइंडीज के साथ फ्लोरिडा के मैदान पर खेला गया था और इस मैच में टीम को 246 रनों का लक्ष्य मिला, टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 244 का स्कोर बनाया था, लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम को मैच में 1 रन से मिली हार का सामना करना पड़ा था.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम'