फिटनेस की मिसाल है यह 5 भारतीय खिलाड़ी, अपने करियर के दौरान कभी नहीं हुए चोटिल, एक के नाम है 24000 से ज्यादा रन
Published - 13 Mar 2024, 06:49 AM

Table of Contents
किसी भी खेल में खिलाड़ियों को चोट लगना बहुत आम बात है। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कई खिलाड़ियों को अक्सर चोटों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण उन्हें महत्वपूर्ण मुकाबलों को छोड़ना पड़ता है। पिछले कुछ समय में हमें ऐसा कई बार देखने को मिला है कि टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बड़े-बड़े टूर्नामेंट्स छोड़ रहे हैं।
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और दीपक चाहर ऐसे बड़े नाम है जो बीते कुछ समय से चोट के घेरे में रह कर अहम मुकाबलों को गंवा चुके हैं। टीम इंडिया (Team India) के ये खिलाड़ी जहां चोट के कारण क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान शायद ही कभी चोटिल हुए हों। आज इस लेख में हम टीम इंडिया (Team India) के पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें शायद ही चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा हो।
Team India के 5 खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान शायद ही हुए चोटिल
राहुल द्रविड़
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेले हैं। वह 1996 से 2012 तक टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रहे हैं। राहुल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज से टीम के लिए कई मुकाबले जीते हैं। द्रविड़ एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज थे जो अपने डिफेंसिव बल्लेबाजी कौशल के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 मैच खेले और 24000 से अधिक रन बनाए। द्रविड़ को अपने करियर के दौरान बहुत कम किसी चोट का सामना करना पड़ा, इसलिए वह टीम के लिए इतने सारे मैच खेल सके।
सौरव गांगुली
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी सारे कारनामे किए हैं। सौरव भी उन्हीं खिलाड़ियों से एक हैं जिन्हें शायद ही इंजर्ड होने के कारण क्रिकेट से दूर रहना पड़ा हो। उन्होंने 1992 से 2007 तक भारत के लिए खेले और लंबे समय तक टीम की कप्तानी भी की। वहीं, गांगुली अपनी अच्छी फिटनेस के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर के दौरान बमुश्किल किसी बड़ी चोट का सामना किया। उन्होंने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले। उन्होंने टेस्ट में 7000 से अधिक और वनडे में 10000 से अधिक रन बनाए।
सुरेश रैना
एमएस धोनी के अजीज दोस्त सुरेश रैना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 2005 से 2018 तक भारत के लिए खेला है। मिस्टर आईपीएल ने टीम इंडिया के मध्यक्रम को काफी मजबूती दी थी। इसके अलावा उन्हें सर्वश्रेष्ठ फील्डर के रूप में भी जाना जाता था। रैना को भी अपने करियर के दौरान कभी किसी बड़ी चोट का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 एकदिवसीय और 78 टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 7988 रन बनाए।
एमएस धोनी
एमएस धोनी की फिटनेस का आज की तारीख में हर कोई दीवाना है। 41 की उम्र में माही ने अपने आप को इस कदर मेंटेन किया हुआ है कि दुनिया का हर व्यक्ति उनकी तरह अपनी सेहत बनाना चाहता है। भारत के पूर्व कप्तान ने 2004 से 2019 तक टीम के लिए खेला। वह भारत के लिए खेलने वाले सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक थे।
अपने कार्यकाल के दौरान वह कभी भी अपनी खराब फिटनेस की वजह से क्रिकेट मैदान से दूर नहीं रहे। वह हमेशा ही टीम के लिए उपलब्ध रहे हैं। माही ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हैं।
विराट कोहली
विराट कोहली को भारत के लिए खेलने वाले सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक के रूप में जाना जाता है। पिछले 8-10 सालों से किंग कोहली भारतीय टीम के मुख्य और नियमित खिलाड़ी रहे हैं। उनको कभी भी किसी बड़ी चोट का सामना नहीं करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहना पड़ा हो।
यही वजह है कि कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 100 से ज्यादा टेस्ट और टी20 और 250 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। क्रिकेट गलियारों में विराट कोहली ने फिटनेस की एक अलग ही परिभाषा सेट की है। आज हर कोई उनकी फिटनेस का गुणगान करते हुए नजर आता है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर