तिरंगे से गद्दारी कर विदेश के लिए डेब्यू कर बुरी तरह फ्लॉप हुए टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी, पांच मैचों में ही संन्यास लेने की आई नौबत
Published - 24 Aug 2023, 08:24 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेल चुके किसी भी खिलाड़ी में प्रतिभा की कमी नहीं होती है. जिसको जितना मौका मिलता है उतनी ही उनकी प्रतिभा हमारे सामने आ पाती है. लेकिन अब भारतीय क्रिकेटरो के लिए मौके बढ़ रहे हैं. टीम इंडिया न सही तो कहीं और. भारतीय टीम के खिलाड़ी अब दुनियाभर में धूम मचा रहे हैं. अमेरिका में यूएस मास्टर्स टी 10 लीग खेली जा रही है जिसमें टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं लेकिन 5 खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया है.
इरफान पठान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Irfan-Pathan-.jpg)
इरफान पठान (Irfan Pathan) टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं और संन्यास के बाद कमेंट्री में नाम कर रहे हैं लेकिन अभी भी वे लीग मैचों में खेलने का अवसर नहीं छोड़ते हैं. यूएस मास्टर्स टी 10 लीग में सुरेश रैना की कप्तानी वाली कैलिफोर्निया नाइट्स की तरफ से खेल रहे हैं. लीग में कैलिफोर्निया नाइट्स ने 5 मैच खेले हैं जिसमें इरफान पठान को 3 मैच खेलना का मौका मिला है. इन 3 मैचों में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है लेकिन बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 1, 7, 9 का स्कोर बनाया है जो कि बेहद निराशाजनक है.
गौतम गंभीर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Gautam-Gambhir-.jpg)
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) यूएस मास्टर्स टी 10 लीग में न्यू जर्सी लीजेंड्स की तरफ से खेल रहे हैं और कप्तानी कर रहे हैं. 5 मैचों में गौतम गंभीर ने सिर्फ 2 मैचों में बल्लेबाजी की है. एक में 0 तो दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले हैं. गौतम गंभीर जैसे कद के खिलाड़ी के लिए ये बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है.
रॉबिन उथप्पा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Robin-Uthappa.jpg)
जिम एफ्रो टी 10 लीग में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का बल्ला अमेरिका में शांत है. यूएस मास्टर्स टी 10 लीग में रॉबिन अटलांटा राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं. इस टीम का दुर्भाग्य है कि इनके पहले के 6 मैच में से 4 बारिश की वजह से धुल गए हैं. उथप्पा ने 2 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 24 और 32 रन बनाए हैं.
नमन ओझा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Naman-Ojha-.jpg)
नमन ओझा यूएस मास्टर्स टी 10 लीग में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली न्यू जर्सी लीजेंड्स की तरफ से खेल रहे हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 5 मैचों की 3 पारियों में 17, 25 और 1 रन बनाए हैं. अंतराष्ट्रीय स्तर पर मौका न मिलने की वजह से अपना नाम नहीं बना पाए नमन ओझा के लिए अगले यूएस टी 10 मास्टर्स लीग भी मुश्किल लग रही है.
आरपी सिंह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/RP-Singh-.jpg)
2007 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे रुद्र प्रताप सिंह (RP Singh) भी गौतम गंभीर की कप्तानी वाली न्यू जर्सी लीजेंड्स की तरफ से खेल रहे हैं. आरपी सिंह ने 5 मैचों में 4 में गेंदबाजी की है लेकिन उन्हें सिर्फ 2 विकेट मिल सका है. आर पी सिंह भारत के लिए एक बेहतरीन गेंदबाद रहे हैं लेकिन यूएस लीग शायद उन्हें रास नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें- आयरलैंड सीरीज खत्म होते ही इन 3 खिलाड़ियों ने संन्यास लेने का किया फैसला! टीम इंडिया में अब नहीं करना चाहते वापसी
Tagged:
Irfan Pathan Gautam Gambhir US T10 Masters League robin uthappa RP Singh team india